https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



*बच्चा आपका है, फैसला आपका है: दो बूंद जिंदगी की:नरसिंहपुर*

पल्स पोलियो अभियान पल्स पोलियो अभियान दिनांक 8 एवं 9 एवं 10 दिसंबर 2024 को सघन पल्स पोलियो अभियान मनाया जावेगा इस दिन अपने तथा आसपास के जन्म से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलाएं क्योंकि एक भी बच्चा छूटा समझो पोलियो चक्र टूटा ध्यान रखें पोलियो रविवार के दिन अपने तथा आसपास के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलवाएं।




Previous Post Next Post