*राजपूत समाज की मासिक बैठक सम्पन्न*
तहसील बरेली के नर्मदा अंचल स्थित ग्राम सोजनी में राजपूत समाज की पांचवीं बैठक सम्पन्न हुई जिसमें भारी संख्या में सामाजिक जन सम्मिलित हुए।
बैठक में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के आदर्शों को जीवन में अनुकरण के लिए विचार मंथन हुआ।।
समाज में व्याप्त कुरूतियों के निराकरण के मंच पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।।
समिति अध्यक्ष श्री नारायण सिंह जैवार उपाध्यक्ष श्री केदार सिंह जी चौहान सचिव श्री सुरेश परिहार एवं कोषाध्यक्ष श्री प्रेमनारायण राजपूत पूर्व सरपंच ने सकल राजपूत समाज को संबोधित किया।।
पूर्व सरपंच श्री गोविन्द सिंह परिहार एवं पुर्व सरपंच इमलिया ने ऊर्जा वान उद्बोधन कर संबोधित किया।।
मंच संचालन श्री मुकेश राजपूत ने समस्त सामाजिक बंधुओं का हार्दिक अभिनन्दन किया ।।
सामाजिक प्रवक्ता गोविन्द राजपूत खंडराज ने मंच से अपने विचार रखते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए सकारात्मक ऊर्जा और लचीली व्यवस्था के संबंध में विचार रखे।।
बैठक में निरंतरता और बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन हो इस पर जोर दिया गया।।
बैठक में आकर्षक का केंद्र ग्राम मोहपानी गाडरवाड़ा से पधारे श्री शेर सिंह राजपूत एवं इमलिया जिला नरसिंहपुर से पधारे श्री प्रमोद सिंह जी राजपूत समाजिक जनों की उपस्थिति रही।।
अंत में गोविन्द सिंह राजपूत ने प्रेरक गीत के साथ सभा का समापन किया।।