*सरपंच सचिव कुंभकर्णी निद्रा से कब जागेंगे?: ग्राम पंचायत पचामा:चिचली:नरसिंहपुर*
यह है गांव के विकास की सच्चाई को बयां करती हुईं तस्वीर! आप वीडियो में देख सकते हैं कि, खेरापति माता मंदिर के पास सड़क पर दूषित पानी बह रहा है! जिम्मेदार इसके बावजूद भी बेसुध नजर आ रहे हैं!सरपंच और सचिव ने अपनी आंखे मूंद ली हैं? शायद यही वजह है कि,सरपंच को ग्रामीणों की समस्या दिखाई नहीं दे रही है!
राहगीरों और श्रद्धालुओं को दूषित पानी में से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, और पंचायत बिलों में विकास करने में व्यस्त हैं? कागजों में विकास का दावा करने वाले अधिकारियों के लिए पचामा की बदहाल स्थिति आईना है!
ग्रामीणों के बताए अनुसार सरपंच और सचिव की मनमानी के चलते ना सिर्फ गांव का विकास बाधित हो रहा है बल्कि गांव की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है! हालत यह है कि,गांव का विकास तो नहीं हुआ, लेकिन विकास के नाम पर मलाई डकारने वालों की संपत्ति का विकास जरूर हुआ है!
जारी::
सरपंच को पद से प्रथक करने और बिलों की जांच की मांग