https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*रिकवरी के अनुसार गन्ने की रेट, किसानों को दी जाये, गन्ना किसानों ने दिया मंत्री एदल सिंह कसाना एवं गन्ना आयुक्त को ज्ञापन*।

*=================*

भोपाल - गन्ना किसानों की लूट,कम रेट देकर गन्ना खरीद कर,शक्कर मिल के मालिकों द्वारा की जा रही है। इससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं। न्यायालयीन कार्यवाही भी किसानों व्दारा की जा रही है। परन्तु सरकार एवं प्रशासन व्दारा हस्तक्षेप कर किसानों को उनका हक नहीं दिलाया जा रहा है। रिकवरी के आधार पर किसानों को गन्ने की रेट नहीं दी जा रही है।इस सम्बन्ध में मध्य प्रदेश गन्ना उत्पादक किसान संघ का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मंडल जिसमें राज्य के पदाधिकारियों के साथ नरसिंहपुर,भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर एवं सबलगढ़ के नेता गण कृषि कल्याण एवं विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना से बल्लभ भवन से निकलते ही मिले एवं रिकवरी चेक कराए जाने कार्यवाही की मांग की गई उन्होंने कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया, इसके बाद विंध्याचल भवन पहुंच कर गन्ना आयुक्त अजय गुप्ता से मिले। उनसे विस्तार में किसान नेताओं ने चर्चा की, ज्ञापन दिया। उन्होंने तत्काल रिकवरी के आधार पर किसानों को गन्ने की रेट दिलाए जाने के बारे में लंबी चर्चा की गई, आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन किसान नेताओं को दिया। रिकवरी के बारे में भी उन्होंने लैब से जांच करने के बारे में कार्यवाही का भी आश्वासन दिया है। इस दौरान 2023के एक आदेश का भी किसान नेताओं ने अवगत कराया कि मिल द्वारा पिछले सीजन जो रेट बंद होता है तो अगले सीजन उसी रेट से खरीदी शुरू किए जाने का आदेश जारी किए जाने कहा गया, इस पत्र की प्रति रखते हुए गन्ना आयुक्त द्वारा कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों का रवैया ज्यादातर मिल मालिकों के पक्ष में दिखता नजर आया है, शासन प्रशासन का रुख किसानों के प्रति नजर नहीं आ रहा है, शासन द्वारा जो किसानों को तय है उसमें भी प्रशासन कार्यवाही करने में हिचकिचा रहा है, किसानों ने भी उनके समक्ष अपनी बात रखते हुए दो टूक कहा है कि किसान हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक और अब सड़क पर भी संघर्ष करेंगे, और शीघ्र ही मध्य प्रदेश में गन्ना उत्पादक किसानों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और प्रदेश भर में गन्ना किसानों का संघर्ष तेज किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में किसान नेता अशोक तिवारी, अखिलेश यादव, जगदीश पटेल,पवन पटेल, रघुवर पटेल, राजाराम पटेल,गयाराम सिंह धाकड़, मुरारी लाल धाकड़,पी एन माहौर आदि शामिल रहे।

किसान नेताओं ने शुगर केन कंट्रोल ऑर्डर के आधार पर किसानों को गन्ना का भुगतान सुनिश्चित कराने , रिकवरी को आधार बनाकर गन्ने की रेट घोषित करने सहित 18सूत्रीय मांगपत्र सौंपा है, और उसके लिए संघर्ष जारी है। आगे भी संघर्ष जारी रखने का संकल्प किसानों के दोहराया है। गन्ना उत्पादक किसानों को मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तिवारी ने समर्थन देने का ऐलान किया है ।

प्रेषक 

 जगदीश पटेल 

 गन्ना उत्पादक किसान संघ नरसिंहपुर मध्यप्रदेश 

9827986787

Previous Post Next Post