मुख्तलिफ जगहों से उमरा जायरीन की रवानगी ।
उमरा जाने वालों का सिलसिला दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। हर इलाके से कोई न कोई उमरा के लिए जा रहा है। इसी सिलसिले में आज शनिवार को मुख्तलिफ जगहों से उमरा जायरीन उमरा सफर के लिए रवाना हुए।
इनमें जबलपुर,भेड़ाघाट, करेली, गाडरवारा, रांकई बीकोर, इत्यादि जगहों से लगभग 38 उमरा जायरीन शामिल रहे।
11 जनवरी को अपने अपने करीबी रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिए गरीबरथ ट्रेन से रवाना हुए। जहां सभी उमरा यात्री मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 13 जनवरी को सऊदी अरब के जद्दा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
मक्का और मदीना का सभी का ये सफर 15 दिनों के लिए मुकर्रर है।
रेलवे स्टेशन पर सभी उमरा यात्रियों का सभी करीबी रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों ने स्वागत सम्मान के साथ मुबारकबाद पेश कर उनकी रवानगी की।
उमरा यात्रियों से सभी ने दुआ की दरख्वास्त की है।