*मेहरागांव ग्राम पंचायत सरपंच माया विश्वकर्मा ने क्या कहा पुस्तक के बारे में?: नरसिंहपुर*
आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत परम्परा अनुसार किया गया। जिसके बाद पुस्तक पर चर्चा—परिचर्चा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जगदीश पटेल जी और मंच संचालन कलमेश रजक द्वारा किया गया।
दिनांक 13 जनवरी 2025 लोहड़ी के शुभ अवसर पर माकपा/किसान नेता जगदीश पटेल जी के कर कमलों से "मैं नरसिंहपुर बोल रहा हूं!" पुस्तक का सांकेतिक विमोचन किया गया।इस अवसर पर जगदीश पटेल जी द्वारा शेरसिंह राजपूत समाजसेवी (मोहपानी), फैयाज मालगुजार उप सरपंच, समाजसेवी (रांकई),शाह फैसल पत्रकार(रांकई), गोविंद राजपूत(सिरेगांव), कमलेश रजक कोषाध्यक्ष अमन सद्भावना समिति(गाडरवारा) के साथ ही क्षेत्रीय समाजसेवियों और प्रबुद्ध जनों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह आयोजन के दौरान शाह फैसल द्वारा सभा को संबोधित करते हुए पुस्तक की संक्षिप्त जानकारी दी गई,वहीं माया विश्वकर्मा, शाह फैसल और शेरसिंह राजपूत द्वारा पुस्तक और लेखक के परिचय पर अपने उदगार व्यक्त किए।
वहीं इस अवसर पर संदीप बक्शी(बेदू), मालगुजार कौरव (इमलिया),छोटेलाल कौरव(मुराछ),अनिल(करेली),आनंद विश्वकर्मा(रायपुर), बबलू पाठक(धबई),जगदीश,अर्पित ने पुस्तक विमोचन के अवसर पर लेखक विक्रम सिंह राजपूत को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।