https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*बरमान की वो सच्चाई!:जिसे देखकर आपको नहीं होगा यकीन!: लेकिन सरपंच सचिव नहीं दे रहे ध्यान?बरमान:नरसिंहपुर*









*कहते हैं तस्वीरें झूठ नहीं बोलती,बरमान की इन तस्वीरों में जो सच दिखाई दे रहा है वह बेहद ही डरावना है!*

आज भी खुली नाली से गांव का गंदा पानी नर्मदा में बह रहा है। साथ ही घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों के जरिए नर्मदा की सहायक नदियों से मिलकर सीधे नर्मदा नदी में प्रवाहित हो रहा है।

ग्रामीण इस पानी का उपयोग पीने सहित अपने दैनिक दिनचर्या के लिए करते हैं,ये पानी इतना गंदा है कि इसे पीकर कोई भी बीमार पड़ जाए।बावजूद इसके ग्रामीण और आने वाले श्रद्धालु मजबूरी में अपनी प्यास बुझाने इसी पानी को पी रहे हैं।

मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास करने का दावा कर रही है, लेकिन यह दावे कागजी साबित हो रहे हैं। नर्मदा में प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नर्मदा के पवित्र जल में नालों का गंदा पानी मिलने का सिलसिला जारी है।

नर्मदा और सहायक नदियों में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे मानव जीवन के साथ ही नदी में रहने वाले जलचरों पर बेहद विपरीत असर पड़ रहा है!

जारी  : 

*जब हमने इस बारे में स्थानीय चिकित्सकों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि*








Previous Post Next Post