https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

*तिरंगा यात्रा स्कूल बनबारी में प्राचार्य आनंद चौकसे का मार्गदर्शन मिला*

गाडरवारा-बनबारी शासन प्रशासन के निर्देशों के अनुसार लगातार विभिन्न शासकीय संस्थाओं एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है ऐसा ही तिरंगा यात्रा का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल बनवारी में समस्त छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित होकर संकुल प्राचार्य आनंद चौकसे के मार्गदर्शन में उक्त तिरंगा यात्रा निकाली गई।

जिसमें बड़ी संख्या में कक्षा शिक्षकों के साथ समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति देते हुए राष्ट्र एकता के नारे लगाते हुए तथा तिरंगे झंडे के सम्मान में सभी ने अपने आपको सहभागी करते हुए भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसकी ग्राम बनवारी में भी एक भव्य रैली निकाली गई जिसमें ग्राम के नागरिकों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय जनों की उपस्थिति रही तथा सभी ने तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता प्रदान की उक्त अवसर पर शाला के समस्त स्टाफ सहित कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे

जिसमें प्राचार्य आनंद चौकसे,सुनील कुमार द्विवेदी, उमाकांत पचौरी, आशीष शर्मा ,लालजी प्रसाद कपाड़िया ,प्रतीक गुप्ता ,श्रीमती साधना बिश्नोई ,कुमारी पायल चौबे समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post

📻 पंचायत रेडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें।

पंचायत रेडियो - Stringer24 News
🎙️ पंचायत रेडियो सुनते रहें — आवाज़ गांव की!
🔸 हर हफ्ते नई कहानियाँ और रिपोर्ट्स
🔸 जुड़ें हमारे साथ Stringer24 News पर
📡 लाइव रेडियो और अपडेट्स के लिए:
https://stringer24news.blogspot.com