https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

 *लोधी लोधा लोध क्षत्रिय महिला महासभा द्वारा हरियाली तीज धूमधाम से मनायी गई* *राष्ट्रीय अध्यक्ष कांति पटेल,कमलेश वर्मा रहीं मौजूद*

सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस

महिला संगठन द्वारा हरियाली तीज कार्यक्रम का शुभारंभ *एक पेड़ अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के नाम”* होटल श्रीवाटिका में आयोजित किया गया। हरियाली तीज के कार्यक्रम में पधारी सभी बहनों का पुष्प वर्षा एवं तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया इस दौरान

कार्यकारी महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कमलेश वर्मा द्वारा स्वागत भाषण एवं महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक एकता पर बात रखी गई, वहीं श्रीमती अंजली धर्मेंद्र लोधी , श्रीमती कांति पटेल ( महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष), श्रीमती शगुन लोधी ( पार्षद ), श्रीमती चंद्रेश राजपूत ( ज़िला पंचायत सदस्य), सुषमा पड़रिया, ममता चौधरी, श्रीमती मधु वर्मा, उर्मिला भदौरिया, साधना नरवरिया, आरती पटेल , शशि सिंह लोधी,राधा लोधा, रेणु लोधी, शिल्पा लोधा, प्रीति लोधी, रमा ठाकुर ,आरती ठाकुर , सुशीला लोधी, वीनू वर्मा , प्रतिभा वर्मा, प्रिया लोधी, निधी वर्मा ,अंजु वर्मा , रानु वर्मा,ज्योति कराहे,शारदा लोधी एवं सभी सम्मानीय बहिनें उपस्थित रही ,कार्यक्रम में सभी बहिनों को पुरुष्कार वितरण कर स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई 

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती कामिनी राजपूत संयोजक म. प्र.द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती यशोदा वर्मा द्वारा किया गया*

Previous Post Next Post

📻 पंचायत रेडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें।

पंचायत रेडियो - Stringer24 News
🎙️ पंचायत रेडियो सुनते रहें — आवाज़ गांव की!
🔸 हर हफ्ते नई कहानियाँ और रिपोर्ट्स
🔸 जुड़ें हमारे साथ Stringer24 News पर
📡 लाइव रेडियो और अपडेट्स के लिए:
https://stringer24news.blogspot.com