https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

*तीर्थ यात्रा के नाम पर पंडा,पुरोहित ग्रामीण जनता से कर रहे छलावा*

सालीचौका नरसिंहपुरः इन दिनों सालीचौका के ग्रामीण क्षेत्रों में भोलीभाली जनता से कुछ तथाकथित पंडा पुरोहित तीर्थयात्रा के नाम पर छलावा कर रहे हैं।जो कि तीर्थयात्रा बस के द्वारा कराने तीर्थयात्रा के स्थान ,यात्रा के दौरान चाय नाश्ता, भोजन व अन्य सुविधाओं निशुल्क देने का लालच देकर कर बुकिंग करते हैं वहीं यात्रा के दौरान अतिरिक्त खर्च भी बसूला जाता हैं यहां तक की 30सीटर बस में 60 यात्रियों को बैठाया जाता हैं जिससे बुजुर्ग तीर्थयात्री को सिंगल सीट पर डबल बैठने में परेशानी होती हैं।इन दिनो हैमंत दुबे ओरछा नामक एक पंडा द्वारा क्षैत्र में यात्रियों को अपने जाल में फसा रहा है।उक्त प्रलोभी पंडो के जाल में नहीं फसने बसुरिया, मारेगांव,आमगांव,चीचली आदि के भुगतभोग तीर्थयात्रियों ने पर्चा वितरित कर निवेदन किया जा रहा है।
Previous Post Next Post

📻 पंचायत रेडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें।

पंचायत रेडियो - Stringer24 News
🎙️ पंचायत रेडियो सुनते रहें — आवाज़ गांव की!
🔸 हर हफ्ते नई कहानियाँ और रिपोर्ट्स
🔸 जुड़ें हमारे साथ Stringer24 News पर
📡 लाइव रेडियो और अपडेट्स के लिए:
https://stringer24news.blogspot.com