*👍शुगर मिल से लेकर ग्राम आड़ेगांव कला के चंडीगढ़ मोहल्ला तक सड़क बनाने की मांग👌*
*शुगर मिल संचालक विनीत माहेश्वरी ने दिया आस्वासन*
ग्राम आड़ेगांव कला के चंडीगढ़ मोहल्ला निवासी रामकुमार अहिरवार के नेतृत्व में नर्मदा शुगर मिल से लेकर गया प्रसाद वर्मा के खेत तक नर्मदा शुगर मिल के सौजन्य से सड़क निर्माण करने की मांग ग्रामीण निवास रात नागरिकों ने की।
ग्रामीणों ने नर्मदा शुगर मिल के संचालक विनीत माहेश्वरी से आग्रह किया कि वह उक्त सड़क बनवाने का कष्ट करें जिससे स्कूल जाने वाले उनके बच्चों एवं अन्य जरूरी कार्यों से हाइवे 22 तक आने जाने में सहूलियत प्रदान हो सके।
नागरिकों ने उक्त आशय की मांग करते हुए बताया कि नर्मदा शुगर मिल से चंडीगढ़ मोहल्ला तक आवागमन करने में सड़क काफी खराब है जिस पर फैक्ट्री की ट्रालियों के आवागमन के कारण वह सड़क आए दिन खराब होती जा रही है।
अगर वह सड़क निर्माण हो जाएगा तो नागरिकों के साथ-साथ फैक्ट्री को भी उक्त सुधार का लाभ मिलेगा।
फोन कॉल पर ही विनीत माहेश्वरी ने सड़क निर्माण और त्वरित सुधार का वादा किया और नागरिकों को आश्वस्त किया जल्द सुधार होगा।
उक्त अवसर पर मल्लू अहिरवार,कैलाश अहिरवार,मुन्ना,रामकुमार, रामदयाल,कृष्णकांत,ब्रजलाल,हाकम,नीरज,पवन,मुकेश,सुरेश,अभिषेक,रणजीत,गिरधारी पटेल,आज़ाद,रजनीश आदि सहित महिलाओ एवं बच्चों युवाओं की उपस्थिति रही।
