https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

*27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का घेराव, किसान सभा* सालीचौका गाडरवारा*

मध्य प्रदेश किसान सभा के तहसील अध्यक्ष लीलाधर वर्मा एवं महासचिव देवेंद्र वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 27 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर पूरे मध्य प्रदेश में किसान संगठनों द्वारा भोपाल में शाहजहानाबाद पार्क में एकत्रित होकर विशाल रैली प्रदर्शन करने का आवाहन किया गया है

मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि से तबाही के शिकार हुए किसानों के प्रति सरकार के रवैए खाद के गहराते संकट लगातार जारी है न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करवाने में पूरी तरह असफल रहने और अब भावनांतर के नाम पर किसानों के लिए सर्वथा अनु उपयोगी और लाभकारी योजना लाने बिजली न आने के बावजूद भारी बिल थमाए जाने सहित 10सूत्रीय प्रदेश स्तरीय और 8सूत्रीय स्थानीय मांगो को लेकर भोपाल चलने का आव्हान किया है।

1 🔴 2 वर्ष पहले घोषणा पत्र में भाजपा द्वारा धान 3100 रुपए कुंटल एवं गेहूं 2700 रुपए कुंटल वादा किया था उसको लागू किया जाए

2 🔴 प्रदेश में अति दृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे कर पटवारी हल्के को इकाई मानकर औसत उपज की तुलना में आई कमी को आधार बनाकर छति का पूरा मुआवजा दिया जाए इसी तरह बीमा कंपनी द्वारा की जा रही धांधली और धोखाधड़ी रोक कर नुकसान की पूरी भरपाई की जाए

3 🔴 खाद संकट सरकार की अक्षमता और असफलता के कारण जरूरत पड़ने के पहले ही खाद का पर्याप्त भंडारण किया जाए और हर एक किसान को उसकी आवश्यकता के अनुरूप खाद उपलब्ध कराया जाए।

4 🔴 किसानों को भावनांतर नहीं भाव दिया जाए वर्तमान में घोषित भावनांतर योजना किसानों को नहीं बड़ी-बड़ी कंपनियों के फायदे के लिए है इसे तुरंत वापस लिया जाए शक्ति के साथ सोयाबीन के साथ सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी सुनिश्चित की जाए इससे कम खरीदने को दंडनीय अपराध मानकर कार्रवाई की जाए

5 🔴 मध्य प्रदेश में नकली खाद और बीज का अड्डा बना हुआ है इसके सौदागरों और कृषि संकट पैदा कर उसकी मदद करने वाले अधिकारियों को जेल भेज कर समुचित दंड दिया जाए 

6 🔴 प्रदेश में लैंड पुलिंग और अलग-अलग परियोजनाओं कथित एक्सप्रेसवे और अभ्यारण इत्यादि के नाम पर जबरिया अधिग्रहण और बेदखली रोकी जाए किसानो की मर्जी और ग्राम सभा की वास्तविक मंजूरी और 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के आधार पर मुआवजा और पुनर्वास के बिना जमीन अधिग्रहण नहीं की जाए 

7 🔴 किसानों को कम से कम 12 घंटे बिजली दी जाए बिजली दिन के समय में दी जाए बढ़ा चढ़ा कर भेजे गए बिजली बिल और कृषि पंपों के भार को निरस्त कर स्मार्ट मीटर की योजना को रद्द किया जाए

8 🔴 से पढ़ने वाले असर से किसानों को बचाने के लिए अंतर की राशि का भुगतान कर मुक्त व्यापार समझौते को रद्द किए जाएं उसके दायरे से कृषि को बाहर रखा जाए एवं कपास उत्पादक किसानों को हुए घाटे की पूर्ति की जाए

9 🔴 एनटीपीसी चीचली गाडरवारा में किसानो के द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन की मांगों को तत्काल माना जाए 

10 🔴 शेष रहे किसानों की मूंग खरीदी का भुगतान शीघ्र किया जावे रवि की फसलों के लिए हाल ही में घोषित की गई न्यूनतम समर्थन मूल्य की न्यूनतम समर्थन मूल्य की तरह अनुचित है और अपर्याप्त हैं स्वामीनाथन आयोग की तुलना में इन दरों से देश के किसानों को 3 लाख करोड रुपए से अधिक का नगद नुकसान होने वाला है इन दरों को वापस लेकर नई दरों का निर्धारण किसान संगठनों के साथ मिलकर किया जावे 

  🔴 स्थानीय मांगे 

1- शासकीय बसुरिया स्कूल के प्राचार्य को हटाकर ग्वारी पंचायत में पदस्थ किया जावे

2- शेष रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को शीघ्र ही आवास योजना का लाभ दिया जावे एवं लाडली बहनों के लिए₹3000 प्रति माह किया जावे 

3- क्षेत्र में चल रहे ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाकर टूटी फूटी सड़कों का तत्काल निर्माण किया जाए 

4-बारहाबडा से जामगांव तक रोड का निर्माण किया जाए एवं बारछी से पलेरा पुलिया सहित रोड का निर्माण किया जाए

5- साली चौका उपमंडी को शीघ्र चालू किया जाए स्थानीय व्यापारियों को मंडी में खरीदी करने के लिए आदेशित किया जाए 

6बारछी पलेरा 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए

7 रहमा रेशम केंद्र बेलखेड़ी मुख्यमंत्री सड़क 4 वर्ष से अधूरी डाली हुई है डालीमिनीकरण करवाया जाए

8 बैरागढ़ से पौड़ी मुख्यमंत्री सड़क पर दामिनीकरण जल्द से जल्द करवाया जाए 4 वर्ष से अधूरी डाली हुई है 

9 रेत और बजरी पर रेत कंपनियों द्वारा जिस तरह से जबरन कैस बनाए जाते हैं उन पर तुरंत रोक लगाई जाए और जरूरतमंद को बजरी रेत पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराई जाए

इन तमाम मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश किसान सभा तहसील समिति के द्वारा 26 अक्टूबर को नर्मदा एक्सप्रेस से रैली प्रस्थान करेगी सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि भोपाल रैली को सफल बनाने के लिए और मध्य प्रदेश सरकार को बाध्य करने के लिए अधिक अधिक संख्या में भोपाल पहुंचे

Previous Post Next Post

📻 पंचायत रेडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें।

पंचायत रेडियो - Stringer24 News
🎙️ पंचायत रेडियो सुनते रहें — आवाज़ गांव की!
🔸 हर हफ्ते नई कहानियाँ और रिपोर्ट्स
🔸 जुड़ें हमारे साथ Stringer24 News पर
📡 लाइव रेडियो और अपडेट्स के लिए:
https://stringer24news.blogspot.com