https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



*अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के बाद अब पत्रकार क्रमिक भूख हड़ताल पर!:नरसिंहपुर*

आज धरना प्रदर्शन को तीन दिन बीत चुके हैं, आज धरना प्रदर्शन का चौथा दिन है और पत्रकार अब क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं!पहले दिन अभय और अगले दिन मंजीत छाबड़ा के बाद आज तीसरे दिन मनीराम अहिरवार भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा कर चुके हैं।

दरअसल पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट की मांग के साथ ही पत्रकारों की जो बड़ी मांग है, वह यह है कि,अभय को फोन पर धमकी देने वालों के फोन नंबर की सीडीआर रिपोर्ट पर प्रशासन तत्काल कोई निर्णय ले और मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाए!

विगत कुछ माह पहले ही बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा नरसिंहपुर जिले के नवलगांव में कथा वाचन किया गया था और कथा वाचन होने के एक दो दिन पहले ही कथा पंडाल के समीप गांव के एक युवक की कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीटाई कर नृशंस हत्या कर दी थी!

मामले पर प्रशासन ने बड़े ही रहस्यमई तरीके से काम किया! पत्रकारों को बुलाकर कोई प्रेस वार्ता आयोजित नहीं की गई, न ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नामों का ही स्पष्ट रूप से खुलासा किया गया!

अभय बानगात्री जो स्थानीय पत्रकार हैं, मामले पर लगातार नजर बनाए हुए थे और समाचार प्रकाशित कर लगातार मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे थे।संभव है कि मामले को दबाने के उद्देश्य से ही पत्रकार को फोन पर धमकी दी गई! ताकि सफेद पोश अपराधी पर्दे के पीछे सुरक्षित रह सकें? इसके बाद अभय द्वारा पुलिस को सूचना दी गई किन्तु हालफिलहाल तक नतीजे सिफर नजर आते हैं और आखिरकार पत्रकारों को मजबूरन धरना प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा!

क्या मामले का खुलासा हो तो बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री पर भी जांच की आंच पहुंच सकती है?और यदि ऐसा है तो इसकी वजह क्या है?क्यों डरे हुए है गुरु जी के ये कथित भक्त? शिमला से नरसिंहपुर का कॉल कनेक्शन क्या है?

जारी : 



أحدث أقدم