*पचामा सरपंच जागो!:जिला कलेक्टर बच्चों के हित को देखें!: ग्राम पंचायत पचामा:चिचली:नरसिंहपुर*
*आखिर जिला कलेक्टर कब देंगी इस ओर ध्यान?
जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पचामा मे
जिला कलेक्टर के आदेशों को नजरअंदाज किया जा रहा है ना तो पानी निकासी के लिए नाली बनाई गई है और ना ही साफ सफाई की ओर ध्यान तो हर जगह है पानी भरा हुआ है खेरा पति मंदिर के सामने दो-दो फीट पानी भरा हुआ है!
एसडीम कार्यालय गाडरवारा आवेदन देने के बाद भी नहीं हो पा रही पानी की निकासी ,स्कूली छात्र छात्राओं एवं ग्राम वासियों को आये दिन हो रही है बहुत अधिक परेशानी!
एक कदम स्वच्छता की और क्या यही है स्वच्छ भारत अभियान का सपना लापरवाह अधिकारियों पर कब करवाई होगी या फिर इसी 2 फीट पानी में से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को स्कूली छात्र छात्राएं निकलेके लिए मजबूर होंगे?
या फिर जिला प्रशासन कुंभ करनी नींद से जागेगा? और जल्द ही पानी की निकासी करवाई जाएगी?
*ग्रामीणों ने मांग की है कि,जिला कलेक्टर शीतला पटले इस ओर ध्यान दे और लापरवाही अधिकारियों पर की जाए करवाई।
जारी :
पंचायत में सफाई के बिल तो लगते हैं,लेकिन सफाई कब और कहां होती है, ग्रामीण अब तक यह नहीं समझ पा रहे हैं?