https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*अब तक का सबसे बड़ा स्कैम?: ग्राम पंचायतों की सूची जहां हुए गबन और भ्रष्टाचार:गबन,घोटाले और भ्रष्टाचार में अव्वल जिला नरसिंहपुर!*

जिले में हर साल लाखों करोड़ों रुपए की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है,और प्रशासन विकास के झूठे आंकड़ों से सच पर पर्दा डालने की कोशिश करता रहता है!जिले के विकास कार्यों के लिए आई सरकारी राशि का एक बड़ा हिस्सा जनता की जेब की बजाय अधिकारियों और नेताओं की तिजोरियों तक पहुंच जाता है?आवाज उठती है दबा दी जाती है,शिकायतें की जाती हैं,लेकिन शिकायत की फाइलें ठंडे बस्ते में डाल दी जाती हैं!

नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का दरिया बह रहा है,क्या अधिकारी और क्या नेता सभी भ्रष्टाचार की इस बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं?किसी भी ग्राम पंचायत में गबन हो लेकिन जांच प्रक्रिया के दौरान एक मोड़ ऐसा आता है,जब यह सुनने में आता है की,पैसा ऊपर तक गया है। अब कितनी ऊपर तक गया और किस तक गया, अधिकारी यह जानने का खतरा मोल लेना नही चाहते हैं!यही वजह है की इक्का दुक्का मामलों को छोड़कर अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाई!

फिर चाहे करेली जनपद के अधिकारी हों,गोटेगांव जनपद के या किसी अन्य जनपद के अधिकारी हों,भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्यवाही करने के नाम पर सभी के हाथ पैर ठंडे पड़ जाते हैं!अधिकारी खुद ऐसे हालात पैदा करते हैं कि, ग्राम पंचायत में बैठे सरपंच सचिव और जीआरएस को कई बार ना चाहते हुए भी इस स्कैम का हिस्सा बनना पड़ता है!

अधिकारियों की भ्रष्ट कार्यशैली का ही परिणाम है कि जिले में महिला सशक्तिकरण महज एक तमाशा बनकर रह गया है,कहीं सरपंच पति की दबंगई दिखाई देती है,तो कहीं कोई तीसरा ही प्रशासन में बैठे लोगों से सांठ गांठ कर पंचायत चला रहा है,ऐसा अजब गजब है नरसिंहपुर!

ग्रामीण जनता करे भी तो क्या करे,किससे शिकायत करे,किससे दुश्मनी मोल ले!अधिकारी तो खुद भ्रष्टाचारियों की दहलीज पर चारण गा रहे हैं!जनपद अधिकारियों की संपदा में जिस तरह दिन दूनी और रात चौगनी बढ़ोत्तरी हो रही है,वह बेहद ही आश्चर्य जनक है और जांच के योग्य भी!

लेकिन चोर चोर मौसेरे भाई की तर्ज पर कौन किसकी जांच करेगा?नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायतों में चल रहे इस स्कैम का आधार है कि,सब खाएंगे और मिलकर खाएंगे और खूब खाएंगे,इतना खाएंगे की विकास की राशि को कच्चा चबा जायेंगे और डकार भी नही लेंगे?

किस ग्राम पंचायत ने किस तरीके से किस मद से कितना गबन किया,और मामले पर क्या कार्यवाही हुई,इसे एक तालिका के माध्यम से स्पष्ट करने का सार्थक प्रयास किया गया है, ग्राम पंचायतों के मामले की सूची देखने के लिए , , ।अब तक के इस सबसे बड़े स्कैम का नेटवर्क कैसे काम करता है, 

जारी :


أحدث أقدم