* एक नए कीर्तिमान की ओर अग्रसर: मैं नरसिंहपुर बोल रहा हूं!: किताब की प्री बुकिंग का क्रम जारी:नरसिंहपुर*
।। नरसिंहपुर ।।
आपके सहयोग से हम एक नए कीर्तिमान की ओर अग्रसर हैं, यह हमारे लिए प्रसन्नता और गर्व का विषय है कि प्रकाशन में जाने से पूर्व ही मैं नरसिंहपुर बोल रहा हूं! किताब की 85 प्रतियां प्री बुक्ड हो गयी हैं.....बुकिंग का यह क्रम निरंतर जारी है।
पुस्तक के शीर्षक "मैं नरसिंहपुर बोल रहा हूं!" नाम को लेकर अनेकानेक स्थलों पर भ्रम और भ्रान्ति की स्थिति देखी गयी, कई लोगों ने फेसबुक/ट्विटर और ब्लॉग इत्यादि स्थलो पर परस्पर पक्ष और विपक्ष में तरह तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं, आपसे अनुरोध है कि आप पहले मुख्य बिन्दुओ पर अवश्य ध्यान दें।
यह किताब लिखने का निर्णय मैंने तब लिया था, जब जिले सेसम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बायोग्राफ़िकल और ज्योग्राफिकल डाटा का चार साल तक गहन विश्लेषण किया। इस दौरान मैंने पाया कि बहुत लोगों की उस डाटा तक पहुँच नहीं है और इन अर्थों में वह एक्सक्लूसिव है।
किताब का मूल्य 240 रुपए है, किंतु प्री-बुकिंग के चरण में इसे छूट के साथ 195 रुपए के ऑफ़र-मूल्य पर प्रस्तुत किया जा रहा है। यह किताब नजदीकी स्टोर्स द्वारा भी 240 रुपयों में फ्री डिलीवरी के साथ उपलब्ध रहेगी।