*कांग्रेस नेत्री श्री मति लता पांडे का निधन आज होगा अंतिम संस्कार*
सालीचौका नरसिंहपुरः राधा बल्लभ वार्ड गाडरवारा निवासी मन्नू लाल लखन लाल बिड़ी फर्म वाले वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र पुखराज पांडे की धर्म पत्नि सर्वेश्वर मोनू, राहुल पांडे की माँ पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति लता पांडे का लगभग 66 वर्ष की आयु में बुधवार सुबह इलाहाबाद में आकस्मिक निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार कल 8 ,8 ,2024 को 9.30 बजे सुबह गाडरवारा नगर के मुक्तिधाम में किया जायेगा