*अब्दुल सलाम का इंतकाल*
सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस ग्राम बनवारी के प्रतिष्ठित बुजुर्ग अब्दुल सलाम का 78 वर्ष की आयु में इंतकाल हो गया । आप संयुक्त कलेक्टर भोपाल इकबाल मोहम्मद ,जनशिक्षक मोहम्मद अपसार खान, मोहम्मद इसरार खान , इमरान खान के पिता थे। उन्हें ग्रामवासियों की उपस्थिति में सुपुर्दे खाक किया गया।