*सालीचौका नगर परिषद के अधिकारी सुखा नशा कर रहे हैं?: सालीचौका: नरसिंहपुर*
नगर परिषद साली चौका के अधिकारियों की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क!
दरअसल सालीचौका वार्ड क्रमांक एक की तरफ जाने वाले रास्ते को ही कुड़ेघर में तब्दील कर दिया गया है। मृत गायों और कुत्तों के शव खुले में डाल दिए गए हैं, जिसकी वजह से ना सिर्फ आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी। लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।गौवंश को कुत्ते कौवे नोच नोच कर खा रहे हैं। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद भी अधिकारियों की कमियां साफ नजर आ रही और गौ वंश का नियमानुसार अंतिम संस्कार नही किया जा रहा है!
स्थानीय लोगों का कहना है कि,नगर परिषद साली चौका का सभी वार्डो का कचरा मृत मवेशियों को सहावन केसला सड़क से जोड़ने वाली साली चौका पर छोटी बाबई शमशान घाट के सामने डाला जा रहा है।
इस मार्ग से सहावान केसला के छात्र छात्रों का निकलना हो रहा है लेकिन यहां चारो तरफ फैल रही है गंदगी ही गंदगी, एक तरफ नगर परिषद साली चौका को स्वच्छ बनाया जा रहा है दूसरी तरफ सहावन केसला के ग्राम वासियों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
एक तरफ़ तो दावा किया जा रहा है कि,नगर परिषद साली चौका को स्वच्छ बनाया जा रहा है लेकिन वहीं दूसरी तरफ सावन केसला के ग्राम वासियों की मुख्य सड़क पर पूरा कचरा और मृत गाय डाले जा रहा है, आख़िर यह कहां तक उचित है?