https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

*सरपंच सुनीता को साइन करने के एवज में चाहिए कमीशन?: ग्राम पंचायत रांकई:जनपद करेली:नरसिंहपुर*

गांव के विकास का दावा करने वाली महिला सरपंच आज खुद ही गांव के विकास की राह में रोढ़ा बनकर रह गई है! स्थानीय ग्रामीणों की माने तो सुनीता पिपरिया रांकई के एक शख्स के साथ गुपचुप खिचड़ी पका रही हैं,और सचिव भागचंद भी सुनीता के खेमे में खड़े हुए दिखाई देते हैं! पिपरिया रांकाई का रहने वाला यह वही शख्स है,जिसने सुनीता के लिए सरपंची की डगर आसान की थी!ताकि समय आने पर वह अवसर को भुना सके,लेकिन रांकाई में उप सरपंच और पंचों की टीम के चलते उसकी यह मंशा पूरी नहीं हो पाई थी! अब वह पुनः सुनीता और भागचंद के साथ सक्रिय हो रहा है,ऐसा ग्रामीणों का कहना है!

वहीं दूसरी तरफ उप सरपंच और पंचों के खेमे में हलचल मची हुई है, अब उनके हाथ घुटी हुई भांग भी नहीं लग रही है! इस समय पंचायत की कुर्सी पर कौन काबिज है?ऐसे में यह सवाल बेहद मायने रखता है।

ग्रामीणों का इस बारे में कहना है की, उप सरपंच और कुछ पंच मिलकर अब तक पंचायत चला रहे थे। इस दौरान व्यापक स्तर पर हेर फेर भी की गई,जिसकी पुष्टि स्वयं सचिव भागचंद ने भी की थी। अब ऐसे में जब उप सरपंच और पंचों के खेमे में रेवड़ियां बंट रही थीं तो सरपंच सुनीता ने भी मौके पर चौका मारा!और पंचायत के निर्माण कार्यों और बिलो में अपना कमीशन मांगने लगी!

संभवतः उप सरपंच को इसकी उम्मीद नही थी और अब तक वो पंचायत के सड़क निर्माण कार्य में खुद की भी कुछ रकम फसा चुके थे ऐसे में सुनीता के इस दांव ने उप सरपंच की मंशा पर पानी फेर दिया! स्थानीय लोगों का कहना है कि,जब सभी गांव वालों ने फयाज को काम करने का मौका दिया तो,फयाज भी पंचों के साथ मिलकर निजी स्वार्थों की पूर्ति में लिप्त हो गए,फयाज की कमजोर नेतृत्व क्षमता को अवसर देना ग्रामीणों के लिए नुकसान का सौदा साबित हुई! ग्रामीणों की मानें तो जब उप सरपंच और पंचों को काम करने का मौका दिया तो, उप सरपंच और पंच अपने शक्ति प्रदर्शन में लग गए और दावा करने लगे की जीआरएस के रहते विकास संभव नहीं है,और जीआरएस का ट्रांसफर कर दिया गया,लेकिन विकास कार्यों ने रफ्तार नही पकड़ी!

अब सरपंच सुनीता को कमीशन चाहिए,और इस कमीशन को मौन स्वीकृति जनपद सीईओ प्रतिभा परते भी दे चुकी हैं!ऐसे में स्वाभाविक है कि फिलहाल सुनीता फयाज के सामने हथियार डाल दें, इसकी कोई संभावना नहीं है!

जारी : 








Previous Post Next Post

📻 पंचायत रेडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें।

पंचायत रेडियो - Stringer24 News
🎙️ पंचायत रेडियो सुनते रहें — आवाज़ गांव की!
🔸 हर हफ्ते नई कहानियाँ और रिपोर्ट्स
🔸 जुड़ें हमारे साथ Stringer24 News पर
📡 लाइव रेडियो और अपडेट्स के लिए:
https://stringer24news.blogspot.com