https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


 *मिर्गी का मरीज को कैसा फर्स्ट एड देकर जान बचाई जा सकता है;मरीज को कैसा मैनेज करें ब्लीडिंग को कैसे रोके. पानी में डूबे व्यक्ति को कैसे जान बचाई जा सकती है;सांप डसने पर हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए; नरसिंहपुर ; first add training*

आज दिनांक 15 दिसंबर 2023 को सभी रेलवे कर्मचारी एवं उसके परिजन को रेल चिकित्सक डॉक्टर आर आर कुर्रे के द्वारा. फर्स्ट एड का ट्रेनिंग दिया गया

जिसमें. इमरजेंसी एक्सीडेंटल के द्वारा. मरीज को कैसा मैनेज करें ब्लीडिंग को कैसे रोके. पानी में डूबे व्यक्ति को कैसे जान बचाई. आज में जलने वाले व्यक्ति का क्या उपाय करें. सांप डसने पर हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. जैसे हमें मेडिकल सुविधा लेना चाहिए और झाड़ फुक के चक्कर में नहीं रहना चाहिए . इलेक्ट्रिक शॉक में कैसा मैनेजमेंट करना चाहिए. मिर्गी का मरीज को कैसा फर्स्ट एड देकर जान बचाई जा सकता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया. ट्रेन एक्सीडेंट यह मोटर एक्सीडेंट या कोई अन्य व्हीकल एक्सीडेंट में मरीज की जान कैसे बचा सकते हैं उसके बारे में भी जानकारी दिया गया. चल जाने पर हमें क्या करना चाहिए।तथा हार्ट अटैक के अंतर्गत सिंप्टोम्स यानी लक्षण. और सीपीआर के बारे में ट्रेनिंग दिया गया.. आज के समय में हमेशा हमें सीपीआर हर किसी से बनना चाहिए यह डॉक्टर कुर्रे द्वारा बताया गया. तथा हेल्थ रहने के लिए  किस तरीके से हमें स्वस्थ रहें इसके बारे में हेल्थ टिप्स भी दी गई तथा हेल्थ एजुकेशन को विशेष ध्यान

दिए. योग एवं एक्सरसाइज को अपने जीवन में अपनाने के लिए डॉक्टर कुर्रे ने रहने सलाह दी गई. तथा भोजन में हमें जंक फूड को अवॉइड करके मिलेट जैसे हाई-फाई बर. डाइट को लेना चाहिए।

أحدث أقدم