https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

*धरना स्थल से १०१ मीटर चुनरी शोभायात्रा के साथ ककराघाट पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था।:मोहपानी:गाडरवारा:नरसिंहपुर*

ग्राम मोहपानी में मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर  101 मीटर चुनरी माता के चरणों में भेंट की गई। चुनरी की शोभायात्रा मोहपानी के धरना स्थल चौक से प्रारंभ हुई तथा लगभग 45 किलोमीटर की दूरी तय कर ककरा घाट पहुंचकर मां नर्मदा को चुनरी भेंट कीइस दौरान प्रसादी वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदिवासी वन अंचल ग्राम से पहली बार मां नर्मदा के जन्मोत्सव पर चुनरी शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।

डीजे एवं बैंड बाजा के साथ चुनरी शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।101 मीटर लंबी चुनरी यात्रा में कई हजार की संख्या में भक्तगण शामिल रहे, वहीं कलश धारण कर महिलाएं भव्य शोभायात्रा के आगे चल रही थी उसके पीछे चुनरी लिए महिलाएं पुरुष बड़े जा रहे थे । बैंड बाजे की धुन पर नाचते हुए माता के भक्तों के बीच में दंडवत करते हुए भक्तों को मां की भक्ति में सराबोर होते हुए देखा जा रहा था । नगर के व्यवसायियों द्वारा चुनरी यात्रा में शामिल माई के भक्तों के लिए जगह जगह पर पानी शीतल पेय पदार्थ, फल, नाश्ता आदि की व्यवस्था संपूर्ण यात्रा मार्ग पर की गई।



أحدث أقدم