https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



*यह देश का दिशाहीन बजट है- रजनेश चड़ार*

इस बजट में मध्यप्रदेश का नाम तक नहीं लिया गया। जिस राज्य ने भाजपा को 29 लोकसभा सीटें दी,विधानसभा में 166 सीटें दी, उसे मोदी सरकार ने इस बजट में कुछ भी नहीं दिया। 

बिहार जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए बिहार को घोषणाओं का खजाना मिला हैं इस बजट में सिर्फ और सिर्फ बिहार पर फोकस किया गया है।

 किसानों के लिए कोई राहत नहीं। देश के किसान धरने पर बैठे हैं लेकिन बजट में MSP तक की बात नहीं की गई। बेरोजगार युवाओं के लिए कोई योजना नहीं, और महंगाई का दंश पहले से भी बढ़ गया। ना माध्यम वर्ग के लिए कोई योजना, और आदिवासी, ओबीसी, दलित वर्ग की आवाजें एक बार फिर अनसुनी कर दी गईं।

इस बजट में मोदी सरकार ने मप्र को पूरी तरह से नजरअंदाज किया।
मप्र की जनता सवाल कर रही है- क्या यही बदले हुए मप्र के "अच्छे दिन" हैं या सिर्फ झूठे वादों का बोझ।
أحدث أقدم