https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

।। निजता और गोपनीयता के नीति नियमों के अनुसार महिलाओं के नाम को परिवर्तित कर दिया गया है। ।।

देखिये आज से छः साल पहले गलियों का हाल , ,

*शराब बेचने वाली महिलाओं की जिंदगी?*

शहर के रेलवे स्टेशन के समीप पटरी के पास बसी झुग्गियों में कच्ची शराब बेचने का कारोबार अरसे से चल रहा है! कई बार पुलिसिया कार्यवाहियों भी हुई लेकिन नतीजे सिफर ही थे!

नरसिंहपुर शहर की इन बदनाम,बदबूदार,संकरी गलियों में जहां कच्ची शराब की महक दिन रात हवा में तैरती रहती है, यहां जीवन भी पलता है!

पहली बार इन महिलाओं ने मीडिया के साथ अपना दर्द साझा किया! पहले तो कैमरा और माइक देख कर पुरुष वर्ग बात करने को राजी ही नहीं हुआ, हालाकि महिलाओं ने मीडिया कर्मियों से बात की और बताया कि,आखिर इन गंदी,बदबूदार, तंग गलियों में रहने वाली महिलाओं/युवतियों की जिंदगी कैसी है? क्या वाकई इन गलियों में वेश्यावृत्ति भी की जाती है?

सबसे पहले तो महिलाओं ने वार्ता के दौरान स्पष्ट किया कि,इन गलियों में शराब तो बिकता है लेकिन देह व्यापार नहीं! 

हालाकि इन महिलाओं का जीवन बेहद ही कठिन और चुनौतीभरा है! दिनभर शराबियों के बीच जीना और रात को चोरी छिपे शराब बनाना और ऊपर से पुलिस का डर तो रहता ही है! इन सबके बीच एक महिला के सामान्य जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती!

सोलह वर्षीय युवती ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, समाज में लोग हमें अच्छी नजर से नहीं देखते हैं, वे यह नहीं जानते कि,यह सब कोई शौक के लिए नहीं करता है! प्रेम प्यार तो इन्हीं गलियों में कहीं दम तोड़ देता है!शिक्षा के नाम पर कोई आठवीं तक पढ़ा है तो कोई दसवीं फेल है!अमूमन यही हाल हर घर का है! बहुत ही कम ऐसे हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं!

ऐसा नहीं है कि, महिलाओं की स्थिति में पहले की अपेक्षा में बदलाव नहीं आया है,हालाकि अल्प शिक्षा और अशिक्षा के असर से बदलाव के दुष्परिणामों पर कभी ध्यान नहीं दिया गया! जागरूकता की कमी ने स्थितियों को और भी पेचीदा और भयावह बना दिया!

महिलाओं का घरेलू हिंसा का शिकार होना यहां आम बात है! सेक्सुअल हैरेसमेंट से गुजरना इनकी बदनीयती है! अधिकतर छोटे बच्चे कुपोषण जैसी स्थिति में हैं!लड़कियां कम उम्र में मां बनने के लिए मजबूर हैं क्यों कि छोटी उम्र में ही शादी कर दी जाती है!

जारी 





أحدث أقدم