https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


* नंबरों की अब तक CDR क्यों नहीं निकाल पाई है बड़ा सवाल जबकि दोनों नंबरों की लोकेशन मिल चुकी थी?:पत्रकार अभय हिन्दुस्तानी की भूख हडताल शुरू*

नरसिंहपुर- पुलिस विभाग पत्रकार को धमकी देने वालों के नंबरों की अब तक CDR क्यों नहीं निकाल पाई है बड़ा सवाल जबकि दोनों नंबरों की लोकेशन मिल चुकी थी? 

*पत्रकारों के विषय में जिला प्रशासन क्या कर रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस करे*

*पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर पत्रकारों का अनिश्चित कालीन धरना*

नरसिंहपुर- पत्रकारों को आये दिन खबरें प्रकाशित करने को लेकर धमकियाँ हमले हो रहे हैं जिन पर शासन प्रशासन को ज्ञापन भी दिये जा चुके हैं। 

जिन पर पुलिस द्वारा जो भी कार्यवाही की है सार्वजनिक की जाये.

धमकी देने वाले दोनों नंबरों की CDR निकाली जाये बताई जाये कि धमकी देने वाले नरसिंहपुर में या किन लोगों से जुड़े हैं धमकी देने वालों का उद्देश्य क्या है?

पत्रकार अभय बानगात्री (हिन्दुस्तानी) के समर्थन में पत्रकार संगठनों द्वारा उच्च अधिकारियों को कई ज्ञापन भी दिये जा चुके हैं इसके बावजूद जिला प्रशासन ने अब तक कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया है। 

दिनांक 02 जनवरी से पत्रकारों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है और अब भूख हड़ताल शुरू हो गई है यह भूख हड़ताल क्रमिक होगी जिसमें 3 जनवरी को पत्रकार अभय बानगात्री भूख हड़ताल पर हैं

शासन से मांग है कि प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये एवं पत्रकार को धमकी देने वालों के नंबरों की CDR निकाली जाये तथा उनका धमकी देने का उद्देश्य क्या था उनके पीछे कौन लोग हैं जनता के बीच पूरा खुलासा किया जायें।

Previous Post Next Post