https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

 

*stringer24news के नेतृत्व में जारी मोहपानी धरना प्रदर्शन आंदोलनकारियों ने पत्रकारों के धरने को दिया अपना समर्थन।: गाडरवारा:नरसिंहपुर*

*गाडरवारा क्षेत्र के समाजसेवी शेरसिंह राजपूत ने फोन वार्ता के दौरान बताया कि, मोहपानी आंदोलनकारी पत्रकारों के साथ हैं, शेरसिंह ने आगे कहा कि,हमारे गांव के भ्रष्ट्राचार को उजागर करने और न्याय दिलाने में मीडिया का विशेष योगदान रहा है। यदि पत्रकारों को ही निशाना बनाया जाने लगेगा तो सच का साथ फिर कौन देगा?और कैसे जनता तक निष्पक्ष और पारदर्शी सूचनाएं पहुंच सकेंगी? इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा के हितों को देखते हुए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही मोहपानी आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे, जल्द ही पत्रकारों को समर्थन देने और पत्रकारों से मुलाकात कर प्रशासन से वार्ता करने अपने साथियों के साथ धरना स्थल जिला मुख्यालय पहुंचेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि,आज ग्राम मोहपानी में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन शंकराचार्य नेत्रालय श्रीधाम के सह संयोजन से करवाया जा रहा है और इस सेवा कार्य में भी शेरसिंह राजपूत ने अपना विशेष योगदान दिया है।

Previous Post Next Post