*सुदामा कुटी रेस्टोरेंट में लेखक विक्रम सिंह राजपूत द्वारा लिखित पुस्तक *मैं नरसिंहपुर बोल रहा हूं!* का पुस्तक परिचय समारोह आयोजन सम्पन्न:नरसिंहपुर*
गाडरवारा के मोहपानी से शेरसिंह राजपूत समारोह में शामिल हुए और उनके द्वारा बताया गया कि,कैसे विषम परिस्थितियों के बाद भी विक्रम सिंह राजपूत गरीबों की आवाज बनकर हमेशा अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे!
शेरसिंह राजपूत ने अपनी बात रखते हुए बताया कि, जब पत्रकार विक्रम सिंह राजपूत मोहपानी में धरना पर बैठे हुए थे,जब छोटी बिटिया गौरी सिंह गंभीर रूप से बीमार हो गई थी लेकिन इसके बावजूद भी गरीब आदिवासी ग्रामीणों के हित को देखते हुए विक्रम सिंह राजपूत ने धरना प्रदर्शन स्थगित नहीं किया और आंदोलन जारी रहा। हालाकि ऐसी स्थिति में आंदोलनकारियों ने परिवार की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा और आंदोलन सफल रहा।
वहीं माया विश्वकर्मा मेहरागांव सरपंच द्वारा पाठकों को पुस्तक पाठन के लिए आह्वान किया गया और बताया कि आखिर किन मायनों में यह पुस्तक खास है,और नरसिंहपुर के लोगों को इसे क्यों पढ़ना चाहिए।
कमलेश रजक कोषाध्यक्ष अमन सद्भावना समिति गाडरवारा ने भी अपने उद्गार प्रकट किए और पुस्तक की महत्ता पर प्रकाश डाला।
शाह फैसल पत्रकार रांकई करेली ने समारोह के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि, ऐतिहासिक और आधुनिक घटनाक्रमों पर आधारित यह पुस्तक युवाओं और छात्रों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण सिद्ध होगी!
जगदीश पटेल माकपा/किसान नेता जगदीश पटेल गाडरवारा ने आयोजन की अध्यक्षता की और समाजसेवियों का सम्मान किया। इसके बाद अपनी बात रखते हुए जगदीश जी ने बताया कि, पुस्तक पाठन क्यों जरूरी है और पुस्तके इतिहास पर अपनी छाप किस तरह छोड़ती है। जगदीश जी ने आगे कहा कि, विक्रम सिंह राजपूत द्वारा लिखित यह पुस्तक नरसिंहपुर लोगो में क्रांति की ज्वाला को जगाएगी।
फयाज मालगुजार उप सरपंच/समाजसेवी रांकई ने भी पुस्तक और लेखक के परिचय पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि, पुस्तकें हमारे लिए ज्ञान का खजाना है, हम किसी स्थान के न सिर्फ अतीत से परिचित होते हैं बल्कि संस्कृति साहित्य संगीत और भूगोल को भी हम समझ पाते हैं, इसलिए पाठकों को इस पुस्तक को अवश्य ही खरीदना चाहिए।
दिनांक 13 जनवरी 2025 लोहड़ी के शुभ अवसर पर माकपा/किसान नेता जगदीश पटेल जी के कर कमलों से "मैं नरसिंहपुर बोल रहा हूं!" पुस्तक का सांकेतिक विमोचन किया गया।इस अवसर पर जगदीश पटेल जी द्वारा शेरसिंह राजपूत समाजसेवी (मोहपानी), फैयाज मालगुजार उप सरपंच, समाजसेवी (रांकई),शाह फैसल पत्रकार(रांकई), गोविंद राजपूत(सिरेगांव), कमलेश रजक कोषाध्यक्ष अमन सद्भावना समिति(गाडरवारा) के साथ ही क्षेत्रीय समाजसेवियों और प्रबुद्ध जनों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह आयोजन के दौरान शाह फैसल द्वारा सभा को संबोधित करते हुए पुस्तक की संक्षिप्त जानकारी दी गई,वहीं माया विश्वकर्मा, शाह फैसल और शेरसिंह राजपूत द्वारा पुस्तक और लेखक के परिचय पर अपने उदगार व्यक्त किए।
वहीं इस अवसर पर संदीप बक्शी(बेदू), मालगुजार कौरव (इमलिया),छोटेलाल कौरव(मुराछ),अनिल(करेली),आनंद विश्वकर्मा(रायपुर), बबलू पाठक(धबई),जगदीश,अर्पित ने पुस्तक विमोचन के अवसर पर लेखक विक्रम सिंह राजपूत को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।