https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



*विकास की बेचारगी?: ग्राम पंचायत माल्हन वाडा:जनपद चिचली: नरसिंहपुर*

वैसे तो चिचली जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली अधिकांश ग्राम पंचायतों के एक से ही हाल है! आर्थिक अनियमितताओं के इस बवंडर में करोड़ों रुपए की सरकारी राशि गुम हो जाती है!

क्या इन अनियमितताओं पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है? कैसे एक गांव का समग्र विकास हो सकता है? ग्रामीण अक्सर इस तरह के सवालों से घिरे हुए दिखाई देते हैं!

कागजी आंकड़ों के विकास को छोड़ दें तो जमीनी स्तर पर विकास की जो तस्वीर दिखाई देती है,वह बेहद ही धूमिल है!विकास की आड़ में भ्रष्टाचार ने जमकर पैर पसारे हैं!

अधिकारियों की उपेक्षा और अनदेखी ने उदासीनता को जन्म दिया है! ग्रामीणों के पास इस सरकारी कार्यशैली का कोई तोड़ नहीं है! ऐसा प्रतीत होता है!

जारी : 

सोशल मीडिया पर भी पंचायत में चल रही आर्थिक अनियमितताओं को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं! वहीं ग्रामीण भी जमीनी हालात से असंतुष्ट हैं!विकास के नाम पर पंचायत में बैठे चंद जिम्मेदारों
أحدث أقدم