*महिला सरपंच के साथ की गई धोखाधड़ी और शोषण के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन।: ग्राम पंचायत बेदू: गोटेगांव:नरसिंहपुर*
*जिला कलेक्टर शीतला पटले और जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय को आगामी फरवरी माह की दिनांक 12/2/2025 में आयोजित धरना प्रदर्शन की सूचना प्रेषित की गई। अन्य विभागों से भी धरना प्रदर्शन हेतु अनुमति प्रक्रियाधीन है।
इस दौरान पुतला दहन और विशाल चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
सवाल यह है कि,आखिर नरसिंहपुर जिले में कब तक महिला सरपंच शोषित होती रहेंगी? कब तक उनके पद का दुरुपयोग किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किया जाता रहेगा? कब तक वे महिला सशक्तिकरण के नाम पर महज रबर स्टांप बनी रहेंगी? कब तक महिला सरपंचों का शोषण किया जाता रहेगा?*
*ऐसी अनेक ऐसी महिला सरपंच हैं जिन्होंने कोई गबन ही नहीं किया! लेकिन इसके बावजूद महिला सरपंच को न सिर्फ रिकवरी देनी पड़ी बल्कि जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा!जबकि गबन सचिव,पति अथवा किसी अन्य पंचायत चलाने वाले दबंग ने किया हो, लेकिन खामियाजा हर बार ही महिला सरपंच को भुगतना पड़ा है! यह अन्याय कब तक जारी रहेगा? यह शोषण कब तक चलता रहेगा? कब तक महिला सरपंचों को महिला सशक्तिकरण के नाम पर बेवकूफ बनाया जाता रहेगा?*
*आज भी अगर सरपंचों ने आवाज नहीं उठाई तो यह परिपाटी चलती रहेगी और महिला सरपंचों के पद का दुरुपयोग कोई और करता रहेगा और जेल की सलाखों के पीछे महिला सरपंच को खड़ा होते रहना पड़ेगा!*
दरअसल मामला कुछ इस प्रकार है कि,
गोटेगांव जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेदू में सरपंच पूजा और सरपंच पति बलराम को धोखे में रखकर सचिव ने सील, डीएससी और मोबाइल छीन लिया था और अगले ढाई सालो तक सरपंच को बिना बताए सरकारी राशि से खिलवाड़ किया जाता रहा!
कुछ समय बाद जब सरपंच और सरपंच पति को सचिव के काले कारनामों की भनक लगी, तो सचिव ने सरपंच पूजा और पति बलराम को धमकाने के लिए उनके घर पर असमाजिक तत्व भेजे और अपनी जुबान बंद रखने की चेतावनी दी,अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया!
सचिव सरपंच के सील,डीएससी और मोबाइल के जरिए अधिकारियों और शासन प्रशासन को गुमराह करता रहा! इस दौरान सचिव ने जमकर आर्थिक अनियमितताओं को अंजाम दिया और सरकारी राशि को ग्रामीणों के विकास के स्थान पर स्व विकास में उपयोग किया गया!
समाचार सेवा प्रदाता कंपनी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन के जरिए शासन प्रशासन से मांग है कि,
प्रशासन द्वारा मामले की उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच और कार्यवाही की जाए ! सचिव ने ढाई साल तक सील डीएससी और मोबाइल किसे दिया था? सचिव ने किसके कहने पर सरपंच पूजा और सरपंच पति बलराम को धमकाया था?।और इन ढाई वर्षों के दौरान कराए गए निर्माण कार्यों और बिलों की जांच की जाए। महिला सरपंच के कार्यकाल में व्यवधान और धमकी दिए जाने के मामले में सचिव पर विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाए।
जारी: