https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*सरपंच और सचिव भ्रष्टाचार में लिप्त?:सफाई और बुनियादी सुविधाओं के नाम पर फर्जी बिल का खेल?*

ग्राम पंचायत पचामा:चिचली:नरसिंहपुर

ग्राम पंचायत पचामा में ग्रामीण नरकीय जीवन जीने के लिए मजबुर है! एक तरफ तो साफ सफाई के बिल लगाए जाते हैं किंतु सफाई धरातल पर कही नजर नहीं आती!

वहीं रोचक बात यह है कि,विगत गणतंत्र दिवस समारोह पर नाश्ते का बिल ही 10000 रुपए का लगाया गया!ग्रामीण कहते हैं कि, बिलों में जमकर हेर फेर की जा रही है!

चिचली जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में अधिकारियों की अनदेखी के चलते भ्रष्टाचार जमकर पैर पसार रहा है! शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार कुंभ करणी निद्रा में डूबे हुए हैं?

कलेक्टर के आदेशों को नजरअंदाज किया जा रहा है ना तो पानी निकासी के लिए नाली बनाई गई है और ना ही साफ सफाई की ओर ध्यान तो हर जगह है पानी भरा हुआ है खेरा पति मंदिर के सामने दो-दो फीट पानी भरा हुआ है!

एसडीम कार्यालय गाडरवारा आवेदन देने के बाद भी नहीं हो पा रही पानी की निकासी ,स्कूली छात्र छात्राओं एवं ग्राम वासियों को आये दिन हो रही है बहुत अधिक परेशानी!

एक कदम स्वच्छता की और क्या यही है स्वच्छ भारत अभियान का सपना लापरवाह अधिकारियों पर कब करवाई होगी या फिर इसी 2 फीट पानी में से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को स्कूली छात्र छात्राएं निकलेके लिए मजबूर होंगे?

या फिर जिला प्रशासन कुंभ करनी नींद से जागेगा? और जल्द ही पानी की निकासी करवाई जाएगी?

*ग्रामीणों ने मांग की है कि,जिला कलेक्टर शीतला पटले इस ओर ध्यान दे और लापरवाही अधिकारियों पर की जाए करवाई।

विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सरपंच और सचिव को जनपद अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है,जिसकी वजह से ग्राम पंचायत में मनमानी की जा रही है!वही नाम जाहिर ना करने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि,मनरेगा मजदूरी और निर्माण कार्यों में भी जमकर खेल किया जा रहा है!

ऐसे में सवाल यह उठता है कि,जब भ्रष्टाचारियों को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है,तब क्या ग्रामीणों की सुनवाई नहीं होगी?

أحدث أقدم