https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


पुरजोर इस्तकबाल के साथ उमरा जायरीन की रवानगी:

करेली/आमगांव न्यूज@शाह फैसल l*

दिनांक 27/12/2024 दिन शुक्रवार।

उमरा जायरीन का सिलसिला मुसलसल जारी है। बीते दिवस करेली तहसील अंतर्गत ग्राम आमगांव निवासी जनाब शेख तामूल साहब और उनकी भतीजी मोहतरमा शमसाद बेगम उमरा यात्रा पर करेली रेलवे स्टेशन से सुपर फास्ट मेल ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हुए। 

जहां वो दिनांक 29 दिसंबर 2024 को मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सऊदी अरब के लिए रवाना हो जाएंगे।

करेली रेलवे स्टेशन पर उमरा जायरीन का सभी करीबी रिश्तेदारों और जान पहचान के चाहने वालों के साथ भारी संख्या में लोग लोग उनके इस्तकबाल के लिए मौजूद रहे। 

सभी ने फूल मालाओं और मुंह मीठा कराकर पुरजोर इस्तकबाल के साथ उनकी रवानगी की। सभी ने दुआ की दरखास्त की है। 

मक्का और मदीना का उनका ये सफर 16 दिनों का है।

Previous Post Next Post