https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

*न्यूड वीडियो कॉल ठगी के लिए खूबसूरत फंदा?*

पिछले कुछ महीनों में तकरीबन तीन से चार बार मेरे पास सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई! हैरानी की बात यह है कि यह न्यूड वीडियो कॉल था!

कैमरे के सामने तकरीबन पैतीस वर्षीय युवती कैमरे पर गुलाबी साड़ी पहने हुए अर्ध नग्न अवस्था में बैठी हुई थी।विडियो कॉल पर बोल्ड तरीके से लड़की अपनी अदाओं के जरिए रिझाने की कोशिश कर रही थी और कुछ ही देर बाद खूबसूरत युवती दोस्ती का ऑफर देते हुए गुलाबी साड़ी को हटाते हुए ब्लाउज को खोलने की कोशिश करने लगी। जब युवती के दोस्ती के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया तो युवती ने वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।

दरअसल आजकल न्यूड वीडियो कॉल के जरिए देह व्यापार और ठगी का यह आधुनिक तरीका है।इसमें विडियो और चैट के माध्यम से लड़कियों द्वारा निश्चित रकम के एवज में सेक्स के लिए आग्रह किया जाता है!पुरुषों की अंतरंग तस्वीरें उनका शोषण करने, शर्मसार और ब्लैकमेल करने के इरादे से न्यूड वीडियो कॉल के माध्यम से चोरी छिपे रिकॉर्ड कर ली जाती है!

अनजान फोन उठाते ही सामने एक महिला अश्लील अवस्था में दिखती है और फिर आपकी फ़ोटो या वीडियो को कैप्चर करके उसे मॉर्फ किया जाता है और न्यूड फोटो या वीडियो में तब्दील किया जाता है और उसे वायरल करने की धमकी दी जाती है फिर पैसे ऐंठे जाते हैं!

इसके बाद रिकॉर्डेड वीडियो कॉल के जरिये शुरू हो जाता है ब्लैकमेल कर ब्लैकमेलिंग का सिलसिला।ऐसे में अनजान नंबर से वीडियो कॉल उठाने से पहले सतर्क रहने की जरुरत है।













Previous Post Next Post