https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

 


*संयुक्त किसान मोर्चा नरसिंहपुर द्वारा गाडरवारा, सालीचौका एवं चीचली में कृषि बाजार मसौदे की प्रतियां जलाकर ज्ञापन सौंपे गए।: सालीचौका:गाडरवारा*

आज दिनांक 23- 12 -2024 में तहसीलदार गाडरवारा को भारत की राष्ट्रपति माननीय द्रोपती मुर्मू के नाम एडवोकेट एन एस पटेल के नेतृत्व में, सालीचौका में पुलिस चौकी प्रभारी को देवेंद्र वर्मा के नेतृत्व में एवं चीचली थाना प्रभारी को गरीबदास चौधरी एवं लीलाधर के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा नरसिंहपुर के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सोपा गया, 

 *सालीचौका में नए कृषि बाजार मसौदे की जलाई प्रतियां* 

   सालीचौका में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों की तरह कृषि को कार्पोरेट के हवाले करने नया कृषि बाजार का मसौदा तैयार किया है, उस मसौदे की प्रतियां जलाकर पुलिस चौकी जाकर प्रभारी को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा, इस ज्ञापन के साथ कलेक्टर महोदय के नाम  रेलवे ओवर ब्रिज को स्थानांतरित करने ज्ञापन सौंपा गया।

 *मोहपानी का 80दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना रहेगा जारी।* 

       एस के एम द्वारा चीचली थाना प्रभारी को भी उक्त मांगो को लेकर राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा गया साथ में मोहपानि ग्राम पंचायत में की गई अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर विगत 80दिन से अधिक समय से धरना जारी है प्रशासन द्वारा जिन बिंदुओं की जांच की मांग की जा रही थी उनकी जांच नहीं की गई है पुनः शेष बिंदुओं की जांच तत्काल प्रशासन द्वारा किया जाने एवं एनटीपीसी से बेपरवाह ओवरलोड डांफरो से कई लोगों की जान जा रही है एवं राख से भरे ट्रक प्रदूषण फैला रहे हैं, रोड खराब होने के सम्बन्ध में मांगपत्र कलेक्टर के नाम सौंपा गया है।

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में प्रमुख मांगों में नोएडा ग्रेटर के सभी किसानों को जेल से रिहा किया जाए, राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति को वापस ली जाए ,सभी किसान संगठनों के नेताओं पर दर्ज मामले वापस लिए जाएं ,भूमि अधिग्रहण के नाम पर खेती की जमीन का कंपनियों को दिया जाना बंद किया जाए ,स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू किया जाए ,किसान संगठनों नेताओं से बातचीत की जाए और किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की जान बचाई जाए , तथा दिल्ली कूच करने वाले किसानों पर दमन की कार्रवाई बंद की जाए , ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से जिला किसान सभा के नेता एन एस पटेल, राजेंद्र सिंह राजपूत, नरेश चौधरी ,बालकृष्ण शर्मा ,राजेश चौधरी ,भुवन जाटव, रमेश केवट, आकाश सोनी देवेंद्र वर्मा तुलसीराम श्रीवास लाल साहब वर्मा नरेंद्र वर्मा नंहेलाल वर्मा गंगाराम बघेले औमप्रकाश वर्मा गोपालप्रसाद वर्मा कमलेश सुरेंद्र वर्मा डालचंद लोधी परषोतम  वर्मा माखन विशकर्मा बिश्राम वर्मा राम सींग वर्मा यदुराज वर्मा दारासींग मेहरा रामनारायण पटेल शेरसिंह राजपूत, पवन सल्लाम, संतोष सिंह, गोपाल मेहरा, परम बट्टी, सुभाष ठाकुर लीलाधर लोधी, भैरोप्रसाद विश्वकर्मा, गरीबदास चौधरी , मेघराज अहिरवार, मनोज अहिरवार तथा अन्य किसानों ने भाग लिया।


أحدث أقدم