https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

 


*सफेद कागज पर आ जाता है सट्टे का नंबर!: राजा बाबू का है प्रताप?:नरसिंहपुर*

राजा बाबू सरकार, ,घने जंगल के बीच माछा नदी के समीप कुदरती सौंदर्य से सराबोर एक ऐसा स्थान जो आपका मन मोह लेता है!

राजा बाबू सरकार नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में डुंगरिया गोरखपुर क्षेत्र में स्थित है।छिंदवाड़ा रोड पर लालपुल से उसरी गोरखपुर मार्ग पर जाना होता है, रास्ते में आपको राजा बाबू सरकार का रास्ता मिलता है,यहां से लगभग पांच किलोमीटर अंदर जंगल में पहुंचने पर राजाबाबू सरकार के दर्शन होते हैं।

वैसे तो यह क्षेत्र अनेक किंवदंतियों से भरा हुआ है!लेकिन आमतौर पर क्षेत्रीय स्तर पर इस स्थान की प्रसिद्धि है सट्टे के नंबर को लेकर! कहा जाता है कि, विशेष पूजन अर्चन (स्थानीय भूमका के बताए अनुसार) के बाद राजा बाबू सरकार के सामने सफेद कोरा कागज रख दिया जाता है,और उसके बाद उस स्थान को सुनसान छोड़ दिया जाता है, कुछ देर बाद कागज पर नंबर आ जाता है,जो कि हल्का धुंधला दिखाई देता है!

भूमका ने संवाददाता को कागज पर सट्टा नंबर उतारने की संपूर्ण विधि बताई,की किस तरह पहले कागज को अभिमंत्रित किया जाता है और उसके बाद पूजन कर भोग लगाया जाता है,और फिर प्रसाद ग्रहण के कागज में आए हुए नंबर को देखा जाता है!

जब हमने इस बारे में और अधिक जानने के लिए आसपास के लोगों और अन्य क्षेत्रवासियों से पूछताछ की तो उन्होंने भी इस दावे को बताया और कहा कि यह तो राजा बाबू सरकार की महिमा है! हमने यह जानना चाहा कि, क्या हर बार यह नंबर निकलता ही है? तो हमें बताया गया कि, कई बार लोग अपने साथ मुर्गा बियर लाते है और बिना विधिवत पूजन इत्यादि करके नंबर निकालने के लिए अर्जी लगाते हैं लेकिन इस तरह अधूरी पूजा करने से उन्हें परिणाम नहीं मिल पाते हैं! यह तो पूर्णतः आस्था और विश्वास पर निर्भर करता है!

जारी : 

हमारी फैक्ट चेक टीम ने इस फैक्ट को खंगालने के लिए तकरीबन एक सप्ताह तक जंगल के आसपास डेरा डाला,और इसकी सच्चाई को जानने और समझने के लिए, , 

हमारी फैक्ट चेक टीम को कुछ ऐसे तथ्य मिले जो यह बताते हैं कि, ,



Previous Post Next Post