*बरमान आने वाले श्रद्धालु कृपया इस ओर ध्यान दें?:नरसिंहपुर*
*नर्मदा केवल एक नदी नहीं है,वह मां है, क्यों कि वह पालन कर्ता है, उसके जल से ही तो यह जीवन है,सदियों से इस मनुष्यता की प्यास बुझाती चली आ रही ऐसी नर्मदा के साथ इंसान का ऐसा व्यवहार बेहद दुखदाई है।*
घाटों पर गंदगी पसरी हुई है,और प्रशासन साफ सफाई नहीं करवाता है, और आप?क्या आप नर्मदा को साफ रखने का अपना दायित्व निभाते है? जहां मन चाहा डिस्पोजल फेक दिया,जिधर मन चाहा पीठ करके घाट के आसपास ही निवृत्त हो गए,जिधर मन किया ,वहीं छोड़ दिया पिकनिक के बाद बचा हुआ वेस्ट!
*अगर आप ने भी कभी न कभी नर्मदा के प्रति ऐसा व्यवहार किया है तो, हम सभी नर्मदा की आज की इस हालत के लिए जिम्मेदार हैं?*
*रेत की चोरी ने तो नर्मदा को वैसे ही खोखला कर रखा है, लेकिन पवित्र घाटों पर पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं का गैर जिम्मेदाराना रवैया भी नर्मदा को लगातार प्रदूषित कर रहा है!*
*सरकार ने कितने नारे लिखवाए थे, नर्मदा के घाटों को पवित्र बनाए रखने और घाटों पर शराब का सेवन न करने के लिए! क्या हुआ, , कितना बदलाव आया? आज भी बरमान जाओ, केरपानी या फिर चिनकी घाट, ,शराबखोरी के निशान आपको मिल ही जायेंगे! या फिर थोड़ा शाम के धुंधलके का इंतजार कीजिए,कोई न कोई लडखडाया हुआ मयकश आपको मिल ही जाएगा!*
*नर्मदा घाट केरपानी भी दारूबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहा है, यहां तो कहते हैं कि चाय पान के टपरों पर शराब मिल जाती है, पैसा कमाने की आंधी होड में इंसान कुदरत के साथ भी खिलवाड़ करने लगा है!*
जारी :