https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



*सरपंच सचिव की धांधली कर रही बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा?: ग्राम पंचायत झोंत :जनपद गोटेगांव:नरसिंहपुर*

दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्राम पंचायत झोंत के सरपंच सचिव द्वारा गांव में प्रधानमंत्री आदि आदर्श योजना का लाभ देने का दावा किया जा रहा है!आखिर क्या है इस दावे की सच्चाई? तो आईए सबसे पहले हम रूबरू होते हैं जमीनी हालात से, पर उसके पहले प्रधानमंत्री आदि आदर्श योजना क्या है? पर एक नजर।

दरअसल इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि,प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, पेयजल, आवास, ग्रामीण सड़कें, गरीबी उन्मूलन, सूक्ष्म उद्यम, ग. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पैदा करना और घ. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज प्रणाली को मजबूत करना।


जब हम ग्राउंड रिपोर्टिंग करने ग्राम पंचायत झोंत के ग्राम मवई पहुंचे तो जमीनी हालात चीख चीख कर प्रशासन के खोखले दावों की पोल खोल रहे थे! धूल से सनी सड़कें,गंदगी से बजबजाती हुई नालियां आदि आदर्श योजना को मुंह चिढ़ा रही थी!

दबी जुबान में ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच सचिव पहले अपनी तिजोरी की भूख तो मिटा लें,उसके बाद कुछ बचे तो गांव का विकास हो!

दरअसल गांव में बुनियादी सुविधाओं के न होने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है! नाम जाहिर ना करने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने कहा कि, सरपंच और सचिव मिलकर बिल में धांधली कर रहे हैं!जब हमने मामले की गहन पड़ताल की तब

जारी : 







Previous Post Next Post