https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



*कभी एक कमरे से शुरू हुई थी कंपनी:आज है 32 लाख से अधिक पाठक/दर्शक*

*समाचार सेवा प्रदाता कंपनी की 14th त्रैमासिक बैठक आयोजित।*

*कोर कमेटी की बैठक में सर्व सम्मति से समाचार सेवा प्रदाता कंपनी का आगामी सीईओ के चुनाव की घोषणा की गई । माह के सप्ताहांत तक चुनाव प्रक्रिया की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। कंपनी के पूर्व सदस्य भी कर पाएंगे वोटिंग!नए सीईओ का कार्यकाल दो वर्ष का होगा!*

नए  सीईओ के पद भार सम्हालने के पश्चात तीन सदस्यीय सलाहकार टीम के मार्ग दर्शन में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होते ही नए सीईओ का संपर्क नंबर और ईमेल जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।

विगत तीन वर्षों से नरसिंहपुर जिले में संचालित stringer24news समाचार सेवा प्रदाता कंपनी ने चार वर्षों की अल्प अवधि में 32 लाख से अधिक पाठकों/दर्शकों तक पहुंच बना कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आज जिले के सिर्फ शहरी ही नहीं वल्कि ग्रामीण इलाकों के पाठको द्वारा भी stringer24news के कार्यों और शैली को सराहा जा रहा है।

कंपनी की आर्थिक नीतियों की बात करें तो, नवमी और दसवीं त्रैमासिक की अपेक्षा कंपनी को ग्यारहवीं त्रैमासिकी में 39.71 फीसदी शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ था। जो विगत त्रैमासिक आंकड़ों से 2.8 फीसदी अधिक है। कंपनी की आय में तकरीबन .61 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं फंड की कमी से जूझ रहे संस्थान को प्रसिद्धि प्राप्त कार्यक्रम "लाल सलाम" को अस्थाई तौर पर स्थगित करना पड़ा है। वहीं कंपनी विज्ञापन से होने वाली आय के 342k के आंकड़े तक ही पहुंच पाई है।

समाचार सेवा प्रदाता कंपनी की चार वर्षों की इस यात्रा के दौरान विभिन्न समाजिक संगठनों और समाजसेवियों ने आगे आकर मदद की ना सिर्फ पेशकश की बल्कि कंपनी को फंड भी प्रोवाइड कराया गया। सीमित स्थान के कारण सभी के नामों का उल्लेख किया जाना संभव नहीं है, फिर भी मुख्य रूप से अजेंद्र सिंह, जुगल पटेल, नितिन,राजेश और किशोर सेवा कार्य में अग्रणी भूमिका में रहे।

बैठक में कंपनी की नीतियों,विस्तार एवम कार्यों की समीक्षा की गई।इस दौरान समाचार सेवा प्रदाता कंपनी stringer24news के CEO/founder विक्रम सिंह राजपूत ने योजनाओं की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की कम्पनी के सदस्यों एवम सहयोगी कार्यकर्ताओं ने खबरों की दुनिया में जिस तरह अपनी जिम्मेदारी निभाई है उसकी सराहना की जानी चाहिए।

आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि समाचार सेवा प्रदाता कंपनी ने पिछले साल उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।हमारी बेहतर बैलेंस शीट के साथ, हम भविष्य की परियोजनाओं के लिए आसानी से संसाधन बढ़ा सकते हैं।

समाचार सेवा प्रदाता कंपनी stringer24news की त्रिमासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में कंपनी की नीतियों,विस्तार एवम कार्यों की समीक्षा की गई।इस दौरान समाचार सेवा प्रदाता कंपनी stringer24news के CEO/founder विक्रम सिंह राजपूत ने योजनाओं की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की कम्पनी के सदस्यों एवम सहयोगी कार्यकर्ताओं ने खबरों की दुनिया में जिस तरह अपनी जिम्मेदारी निभाई है उसकी सराहना की जानी चाहिए।

हमें समीक्षा बैठक में इस बात को बताते हुए बेहद खुशी और गौरव का अनुभव हो रहा है की, निष्पक्ष-विश्वसनीय खबरों और पाठकों की जरूरत के मुताबिक संपादकीय में निरंतर नए प्रयोग के कारण stringer24news नरसिंहपुर जिले में पाठकों का पसंदीदा प्लेटफार्म बनता जा रहा है। तिमाही के नतीजें सारे अनुमानों को पछाड़ते हुए बेहद उत्साहजनक रहे।

बेहतर प्राप्ति, लागत दक्षता के सतत कार्यक्रम और वित्तीय प्रबंधन के मोर्चे पर टॉपलाइन में हुई अच्छी-खासी वृद्धि ने कंपनी को तिमाही के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2024 में चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद अपना मार्जिन सुधारने में मदद पहुंचाई।हालाकि इस दौरान stringer24news पर पाठकों/दर्शकों में 34 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

हम अपने पाठकों का आभार व्यक्त करते हुए यह बताना चाहते हैं कि stringer24news के लिए अमूल्य पाठकों और उनकी प्रतिक्रियाएं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।

हम अपने विज्ञापन दाताओं और दान दाताओं का भी हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।समाचार सेवा प्रदाता कंपनी के सुचारू और नियमित संचालन में विज्ञापन दाताओं और दान दाताओं ने अहम भूमिका निभाई है।

*आज हम अपने 32.69 लाख से पाठकों/दर्शकों के साथ जिले के डिजीटल मीडिया वर्ल्ड में पहले पायदान पर हैं,और अपने लोकतंत्र प्रहरी होने के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।*

नरसिंहपुर जिले के लिए STRINGER24TV अपने प्राथमिक ग्राहकों के रूप में समाचार पत्र, पत्रिकाओं, वेबसाइट, ब्लॉगर और यूट्यूबर को लक्षित टेक्स्ट समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।राजनीति, व्यवसाय, जीवन शैली, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, खेल और मनोरंजन जैसी श्रेणियों के तहत ब्रेकिंग न्यूज टेक्स्ट स्टोरीज प्रदान करते है।

हम अपने सोर्सेज के जरिए ब्लॉगर, यूट्यूबर, समाचारों, पत्रिकाओं एवम अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए समाचार एकत्र, लिखते और वितरित करते हैं। प्रद्दत समाचार हम स्वयं समाचार प्रकाशित नहीं करते है बल्कि अपने ग्राहकों को समाचार प्रदान करते है, जो लागत साझा करके सेवाएं प्राप्त करते हैं।

STRINGER24TV भारत सरकार के अधीन एमएसएमई रजिस्टर्ड समाचार सेवा प्रदाता कंपनी है। हम हमेशा बेहतर खबरें साझा करने में यकीन करते हैं।

समाचार सेवा प्रदाता के तौर पर हमारी सेवाएं विश्वसनीयता के पैमाने पर हमेशा खरी उतरती रही हैं।

आप ही सोचिए क्या सटीक प्रत्यक्ष जानकारी सबसे अधिक मायने नहीं रखती है?

हम भरोसेमंद और बेदाग जानकारी देने में विश्वास करते हैं।"

हमारे साथ समाचार टिप, फोटो, राय या वीडियो साझा करने के लिए - 

stringer24digitalmedia@gmail.com पर ईमेल करें

या व्हाट्सएप करें -919343304972.

www.stringer24news.blogspot.com







Previous Post Next Post