*हिमांशु विश्वकर्मा हुए सम्मानित* *मध्यप्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री लखन पटेल ने किया सम्मानित*
सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस उन्नतिशील कृषक एवं बकरी पालक हिमांशु विश्वकर्मा को बकरी पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और विशेषज्ञता के सम्मान में मध्यप्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग के माननीय मंत्री लखन पटेल ने प्रशश्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं बकरी पालन के क्षेत्र में हिमांशु विश्वकर्मा द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार आपकी लगन, कड़ी मेहनत और असाधारण कौशल का प्रमाण है, जिसने बकरी पालन उद्योग की सफलता और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उत्कृष्टता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता, नवोन्मेषी दृष्टिकोण और गहन ज्ञान ने न केवल आपको विशिष्ट बनाया है, बल्कि कृषक समुदाय में दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने हैं। आपके अथक प्रयासों ने मध्य प्रदेश में बकरी पालन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह प्रमाण पत्र बकरी पालन उद्योग में आपके अमूल्य योगदान के लिए हमारी प्रशंसा का प्रतीक है और बकरी पालन के क्षेत्र में विशिष्टता के प्रतीक के रूप में कार्य करता है। यह सम्मान आपके जुनून को और बढ़ाए। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप इसी तरह सफलता के नए मानदंड स्थापित करते रहेंगे। गौरतलब है की हिमांशु विश्वकर्मा पिछले 12 वर्षों से जैविक खेती एवं व्यावसयिक बकरी पालन कर रहे हैं।तथा अन्य लोंगो को भी प्रशिक्षित कर रहे है।उन्हें यह सम्मान मिलने से सभी चाहने वालों में हर्ष व्याप्त है।