*विकासखण्ड स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित*
सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस विकास खण्ड स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता 2024 - 25 का आयोजन काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल गाडरवारा में किया गया। प्रतियोगिता में गाडरवारा के बी टी आई संकुल ,आदर्श संकुल, के एन वी संकुल ,कन्या शाला , पलोहा , बम्होरी संकुल और साईखेड़ा संकुल के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभागिता की । प्रतियोगिता की कार्य योजना को संपन्न कराने में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या, विकासखंड खेल अधिकारी अनुज जैन एवम वरिष्ठ खेल शिक्षक मुकेश पटेल, अजय सोनी,विक्रम शर्मा , के एस पी एस स्कूल की प्राचार्य श्रीमति हंसारिका परदेशी और कोविद काबरा , राघव काबरा संचालक की उल्लेखनीय भूमिका रही । प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने तैराकी की चारों विधाओं में अपने अलग-अलग इवेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जौहर बिखेरे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में आदित्य द्विवेदी ,सिराज मोहम्मद, यूनूस हुसैन, अनुराग दुबे, आकाश तांक, तरुण बारासकर , रोहित वाल्मीकि ,प्रीति ठाकुर, सीमा कुशवाहा,भागवती मेहरा उपस्थित रहे l विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता उपरांत गठित साईंखेड़ा ब्लॉक की टीम के सदस्य अब गाडरवारा में आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।