https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*पिंकी चौधरी गिरफ्तार: रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में की थी तोड़ फोड़ और उपद्रव!*

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 अगस्त की शाम हिंदु रक्षा दल अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अपने दस पंद्रह साथियों के साथ रेलवे स्टेशन क्षेत्र के पास बसी झुग्गियों में पहुंचकर जमकर बवाल काटा! दरअसल मामला गाजियाबाद के थाना मधुबन बापू धाम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुलधर रेलवे में क्षेत्र का है।

यहां झुग्गियों में रहने वाले लोगों पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाते हुए हिंदु रक्षा दल अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ना सिर्फ झुग्गियों को नुकसान पहुंचाया गया बल्कि कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गई। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

हालाकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि, जिन लोगों पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाया गया, उसमें से कोई भी बांग्लादेशी नही था!


Previous Post Next Post

📻 पंचायत रेडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें।

पंचायत रेडियो - Stringer24 News
🎙️ पंचायत रेडियो सुनते रहें — आवाज़ गांव की!
🔸 हर हफ्ते नई कहानियाँ और रिपोर्ट्स
🔸 जुड़ें हमारे साथ Stringer24 News पर
📡 लाइव रेडियो और अपडेट्स के लिए:
https://stringer24news.blogspot.com