https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



हालांकि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए एग्ज़िट पोल दिखाने पर लगी रोक भी हट गई है। नतीजतन सभी अपने पूर्वानुमान लगाने लगे हैं। इस दौरान देखने में यह भी आ रहा है कि भाषाई मर्यादा को ताक पर रख दिया गया है।

वोटों की गिनती तीन दिसंबर, रविवार को होगी। उसी दिन स्पष्ट होगा कि किस राज्य की जनता ने किसे बहुमत दिया है।

हम आपको बता दें किstringer24news की ओर से कोई ऑपिनियन या एग्ज़िट पोल नहीं किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीट है और यहां इस समय शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के मुख्यमंत्री हैं। हालांकि यहां कांग्रेस और बीजेपी को लेकर कड़ा मुकाबला है एवं विभिन्न मीडिया एजेंसी अपने-अपने दावे कर रही हैं जिनके मुताबिक कांग्रेस यहां पर आगे रह सकती है।

2018 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 119 सीट मिली थी। अधिकतम एग्जिट पोल के अनुसार यहां कांग्रेस आगे दिख रही है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 130 से ज्यादा सीट मिल रही हैं जबकि वहीं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान की माने तो यहां से महिलाओं का खासा समर्थन उनके साथ है। शिवराज सिंह चौहान को लाडली बहनों पर भरोसा है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मौजूद एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में शिवराज का चेहरा फिर चमक सकता है।

हालांकि बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती के मुताबिक वह एग्जिट पोल अनुमानों पर भरोसा नहीं करती हैं और वह कहती हैं कि एग्जिट पोल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

उमा भारती के मुताबिक वह शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करती हैं और चाहती हैं कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार आना चाहिए।

जारी ;

गाडरवारा से सुनीता पटेल एवं तेंदूखेड़ा से संजय शर्मा दोनों ही कांग्रेस प्रत्याशी हैं और दोनों भाजपा को खासी टक्कर दे सकते हैं जबकि गोटेगांव में त्रिकोणी मुकाबला रोचक रहने की संभावना है वही नरसिंहपुर में कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंह पटेल भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल को जोरदार टक्कर देने जा रहे हैं।








Previous Post Next Post