https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*आरटीआई के जरिए काली कमाई! संदिग्ध आरटीआई कार्यकर्ता!*

आरटीआई के जरिए पैसा कमाने वालों की एक लंबी चौड़ी फौज खड़ी हो गई है।इनके एजेंट हर जगह मौजूद होते हैं जो खबरी का काम करते हैं।

बाकायदा यह फौजी सूचनाओं हासिल कर समझौते करने में अपनी पूरी ताकत झोंकती है। यदि आप प्रभावितों में से है तो यह आरटीआई कार्यकर्ताओं की फौज समझौते के जरिए आपसे अच्छी खासी रकम एट सकती है।

दरअसल गुप्त सूचनाओं को कमाई का जरिया बनाने वालों ने आरटीआई का जिस तरह से दुरुपयोग किया वह बेहद चिंताजनक है।

ग्राम पंचायत हो या फिर कोई सरकारी विभाग सूचनाओं निकालकर किस तरह से समझौता करना है इन संदिग्ध आरटीआई कार्यकर्ताओं की फौज को यह खेल बखूबी आता है। विभाग की मजबूरी यह है कि आरटीआई का जवाब देना जरूरी है और दलाल इससे जमकर कमाई कर रहे हैं।विभाग में अपनी अच्छी जान पहचान होने का झांसा देकर रकम ऐंठते हैं।

दरअसल कोई भी व्यक्ति आरटीआई के तहत न्याय की गुहार लगा सकता है। यहां तक तो यह उद्देश्य सही था, पूर्णत: उचित था लेकिन अब इसके आगे जो हो रहा है, वह चिंता का विषय है।

कुछ लोग बाकायदा एक समूह बनाकर आरटीआई के जरिए ग्राम पंचायत एवं सरकारी विभागों से सूचना प्राप्त कर उन पर सूचनाओं के जरिए दबाव बनाकर अवैध लाभ कमाते हैं और अपना पिंड छुड़ाने के लिए ग्राम पंचायतें और सरकारी विभाग भी समझौते को राजी हो जाते हैं।

आरटीआई एक्टिविस्ट बनाम रिश्वतखोरों के इस गिरोह की जड़ें इस कदर गहरी हैं कि आम आदमी उनके दुष्चक्र से बच नहीं पाता।

जारी;

जब हमने इस बारे में पड़ताल की तब जो सच और तथ्य सामने आए वह चौंकाने वाले थे।











Previous Post Next Post