*मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपितों और स्कूल के विरुद्ध मुस्लिम और अन्य धर्म समुदाय के लोगों ने निकाली रैली और थाने में सौंपे ज्ञापन*
करेली न्यूज@रिपोर्टर शाह फैसल।
दिनांक-01/12/2023 दिन शुक्रवार।
मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में खरया इंग्लिश स्कूल करेली के दो आरोपित कर्मचारियों और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु मुस्लिम समुदाय के साथ सभी समाज के लोगों ने थाना करेली के माध्यम से माननीय महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन, भोपाल, के साथ प्रतिलिपि के रूप में श्रीमान कलेक्टर महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय और श्रीमान जिला शिक्षाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
*क्या उल्लेख किया गया है ज्ञापन में*
मुस्लिम समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि दिनांक 21/11/2023 को करेली नगर स्थित खरया इंग्लिश स्कूल में कार्यरत दो कर्मचारियों द्वारा स्कूल में अध्यनरत एक अबोध मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। जिसकी शिकायत बच्ची के परिजनों ने थाना करेली जिला नरसिंहपुर में की थी।
*स्कूल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध, अपने कर्मचारियों को बचाने का किया गया प्रयास*
उक्त मुआमले में स्कूल प्रबंधन की भूमिका काफी संदिग्ध रही है। स्कूल में सीसीटीवी कैमरे होने के पश्चात भी उन पर नजर रखने के लिए स्कूल प्रबंधन ने कोई कर्मचारी नहीं रखा। जिस कारण आरोपित व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। यदि पीड़ित बच्ची घर में शिकायत नहीं करती तो मामले को पूरी तरह से दबा दिया जाता। स्कूल प्रबंधन द्वारा आरोपित व्यक्तियों को बचाने के लिए काफी प्रयास किए गए, जोकि बेहद निंदनीय है।
*खरया इंग्लिश स्कूल पूर्व से ही विवादित*
ज्ञापन में उल्लेखित है कि यह स्कूल पूर्व से ही अपनी शिक्षा संस्थान पात्रता संबंधित अनियमित रहा है। जिसकी बारीकी से जांच भी जरूरी है।
*स्कूल की मान्यता होना चाहिए रद्द*
अबोध मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसे गंभीर कृत्य किए जाकर उन पर पर्दा डालने की कोशिश की गई है। यानी सीधे सीधे अपने कर्मचारियों के अपराध को छुपाने की कोशिश की गई है। इस पर विचार करते हुए उक्त स्कूल की मान्यता रद्द की जाकर स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदारों को भी सह आरोपी बनाया जाए।
*फास्टट्रैक के माध्यम से आरोपियों और संस्थान पर सख्त और शीघ्र कार्यवाही का उल्लेख*
ज्ञापन में आरोपित व्यक्तियों और स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध फास्ट्रेक माध्यम से जल्द से जल्द प्रकरण का निराकरण किया जाए।
*पीड़ित परिवार को मुआवजा व सुरक्षा का उल्लेख*
ज्ञापन में पीड़ित परिवार को मुआवजा व सुरक्षा प्रदान करने हेतु शासन को निर्देशित किया जाए।
*ज्ञापन रैली में मुस्लिम समाज के साथ अन्य धर्म समाज के जिम्मेदार भी रहे भारी संख्या में सम्मिलित*
दोपहर 2 बजे के बाद प्रेस चौराहे से थाने तक मौन रैली के माध्यम से मुस्लिम समाज और अन्य समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर इस जघन्य अपराध और मानवीयता को शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में सर्वधर्म समाज के लोगों ने अपनी नैतिकता के आधार पर खुलकर विरोध किया। और थाना करेली में थाना प्रभारी के समक्ष आरोपियों और संबंधित संस्था के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की सामूहिक रूप से ज्ञापन के माध्यम से मांग की। लोगों ने बैनर और तख्तियों के माध्यम से आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है और उस अबोध बच्ची के लिए न्याय की मांग की है। सभी धर्म समाज के लोगों ने इस मामले की कड़ी निन्दा की है । और सख्त कार्यवाही की मांग की है। देखें वीडियो
*करणी सेना और विश्व हिंदू परिषद बजरंदल ने भी संबंधितों के विरुद्ध प्रस्तुत किए ज्ञापन*
इस मामले में सर्वधर्म समुदाय के लोगों और संस्थाओं ने भी अपने अपने ज्ञापन लिखित रूप से थाना करेली में प्रस्तुत किए हैं। जोकि एक सर्वधर्म समभाव की एक बेहतरीन मिसाल है। कृत्य कोई भी करे । सामाजिक दृष्टि से सभी को एक जुट होकर अपराधियों के विरुद्ध लड़ना चाहिए फिर चाहे वो कोई भी धर्म का हो।
अब देखना ये है कि इन कार्यवाहियों के नतीजे में इन वहशी दरिंदों पर कोर्ट का क्या फैसला आता है। और कब तक आता है।
*स्कूल जैसे पवित्र स्थान पर जब शिक्षा प्रदान करने वाले पिता तुल्य शिक्षक ही ऐसे कुकर्म करने लगें तो फिर शिक्षा प्राप्ति एक चुनौती भी बनता जा रहा है। ऐसे में सख्त कानून और त्वरित कड़ी सजा ही इसका बेहतर विकल्प है। साथ ही नैतिक मूल्यों का भी बढ़ावा देने की जरूरत है।*