https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*रिजु बाफना ने चुनाव में धांधली कर कथित परिवार को लाभ पहुंचाया?* ; चाय पर चर्चा! ; *खबर की खुसफुसाहट!*

यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि समर्थ सहारा में छपी हुई खबर कह रही है। दरअसल हमने चुनाव को कवरेज नहीं किया क्योंकि फंड और संसाधन के चलते हमारे लिए चुनाव कवरेज करना मुश्किल था।

यहां हम उस अखबार की एक प्रति आपके सामने रख रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


नरसिंहपुर जिले को चारागाह समझती है रिजु बाफना। अखबार ने यह हैडलाइन दी है हालांकि इस हैडलाइन के अंत में कोई ? प्रश्न वाचक चिन्ह या ! नहीं है। इसलिए यहां पर अनेकों सवाल अपनी तरह से खड़े हो रहे हैं।

खबर में लिखा है कि रिजु बाफना की करगुजारियों की लिस्ट काफी बड़ी है। अब यह लिस्ट कितनी बड़ी है फिलहाल हमें इसका अंदाजा नहीं है। हालांकि यह जानने की उत्सुकता जरूर है कि उस लिस्ट में और क्या-क्या है।

खबर में यह भी लिखा है कि रिजु बाफना ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को साथ मिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी! कितनी हैरानी की बात है!

अगर ऐसा है तो यह जनता के साथ विश्वास घात है!

चुनाव में जिस तरह से धांधली और कथित परिवार को लाभ पहुंचाया गया यह नरसिंहपुर जिले की आम जनता ने अपनी नंगी आंखों से देखा।

सवाल यह है कि अगर जनता ने अपनी नंगी आंखों से देखा तो क्या जनता सो रही थी? और सोई हुई नरसिंहपुर जिले की जनता इसे नंगी आंखों से कैसे देख सकती थी? खैर जो भी हो उससे भी मुख्य यहां एक और सवाल है।

कि वह कौन सा कथित परिवार है जिसे लाभ पहुंचाया गया? और अगर लाभ पहुंचाया गया तो किस तरह का लाभ पहुंचाया गया? किन-किन तरीकों से लाभ पहुंचाया गया? और इस लाभ से हानि किसको होने वाली है?

नरसिंहपुर जिले की आम जनता के लिए यह सवाल बेहद अहम है जिनके जवाब मिलना चाहिए।

सवाल तो यहां यह भी है कि क्या इन सवालों के जवाब कभी मिल पाएंगे? या फिर जनता इन सवालों के जवाब पहले से जानती है?

जारी ;


















أحدث أقدم