https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



 *मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए सीएम ; हो गया मध्य प्रदेश के भाग्य का फैसला।*

भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाई गई। उन्होंने तीसरी बार लगातार विधायकी का चुनाव जीता है।

नरेंद्र सिंह तोमर को सोपा गया विधानसभा अध्यक्ष का जिम्मा।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम होंगे यह जिम्मेदारी जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को सौंपी जा सकती है।

आपको बता दें कि मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं और मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है। मोहन यादव शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं एवम 2020 में उन्हें शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गई और 2023 तक वह इस पद पर रहे।

2004 में वह उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बने और तब उनको राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था।

वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फूलों का गुलदस्ता देकर डॉ.मोहन यादव को बधाई दी।मोहन यादव प्रदेश में बीजेपी का बड़ा ओबीसी चेहरा हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है।

विश्वसनीय मीडिया सूत्रों के मुताबिक यादव के नाम की घोषणा उज्जैनवासियों के लिए किसी सरप्राइज से कम बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि सीएम पद की रेस में इनका नाम कहीं नहीं था, लेकिन विधायक दल की बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई।उनकी छवि हिंदुवादी नेता की रही है और मोहन यादव के खास करीबी माने जाते है।

शुरू से ही ऐसी खबरें थीं कि भाजपा इस बार शिवराज के बजाय किसी अन्य को सीएम पद पर बैठा सकती है।





أحدث أقدم