*नहीं रहे निशुल्क संस्कृत पढाने वाले श्यामस्वरूप खरे*
सालीचौका नरसिंहपुर। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई निवासी श्यामस्वरूप खरे का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आप श्री विष्णुस्वरुप खरे के भाई थे। स्व श्री खरे सांगई के स्कूल में लगातार 20 वर्षो से अधिक समय से बच्चों को स्वप्रेरणा से निःशुल्क संस्कृत पढ़ा रहे थे। उन्हें अनेक संघ संगठनो व समाजसेवियों ने सम्मानित भी किया था। उनकी अंतिम शवयात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की हैं।