https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 

 


*हाई स्कूल निमावर की गायत्री गोस्वामी जिला स्तरीय दिव्यांग सामर्थ्य खेलकूद प्रतियोगिता हेतु चयनित* 

सालीचौका नरसिंहपुर, गत दिवस विकासखण्ड साईंखेड़ा में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में हाई स्कूल निमावर की कक्षा 6 की दिव्यांग छात्रा गायत्री गोस्वामी पिता अरविंद गोस्वामी ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व मेंहदी प्रतियोगिता दूसरा स्थान प्राप्त कर परिवार सहित अपने विद्यालय व ग्राम का नाम रोशन किया। गायत्री ने बाल्टी दौड़ व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में भी चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। छात्रा के स्कूल आगमन पर इस उपलक्ष्य मे प्राचार्य अरुण तिवारी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उसे प्रोत्साहित किया। साथ ही विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर नवाचारी शिक्षक संजय श्रीवास्तव ने उन्हें सभी विद्यार्थियों के समक्ष विभिन्न शैक्षणिक सामग्री, परीक्षा सामग्री व कुछ प्रोत्साहन धनराशि उपहार स्वरुप प्रदान करके छात्रा के मनोबल को और बढ़ाने का प्रयास किया एवं सभी विद्यार्थियों को खेलकूद में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से कहा- ''कोई भी कार्य जो आप सोच सकते है वह आप पूरा भी कर सकते हैं।'' वस उसके लिए आपको धैर्य के साथ, पूरी मेहनत से कार्य करते रहना है।


Previous Post Next Post