https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 



 *सालीचौका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कायाकल्प2 का अर्चना शिवहरे ने किया एसेसमेंट*

 सालीचौका नरसिंहपुर, विगत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालीचौका का कायाकल्प 2 का एसेसमेंट श्रीमती अर्चना शिवहरे द्वारा किया गया। श्री मति शिवहरे के भ्रमण के पूर्व संपूर्ण अस्पताल परिसर व वार्ड व विभिन्न कमरों को दुल्हन की तरह सजाया गया।

 इस दौरान ऐसेसर द्वारा हर्बल गार्डन, मैटरनिटी वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, बीएमडब्ल्यू, दवा वितरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष सहित मरीज को मिलने वाली अन्य सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने हर्बल गार्डन जैविक कचरे के निदान वह अन्य सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अन्य आवश्यक सुझाव दिए उल्लेखनीय हैं कि एसेसर के भ्रमण के एक माह पूर्व से ही अस्पताल परिसर व वार्ड में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के सुधार हेतु व्यापक इंतजाम किए जा रहे थे। कायाकल्प 2के तहत् खंड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती क्षिप्रा कौरव के मार्गदर्शन में डॉ. हेमंत शर्मा ,वीरेंद्र खत्री नेत्र चिकित्सा सहायक ,नर्सिंग ऑफिसर रीता खत्री, बबली वर्मा, प्रतिभा सनोदिया, मोनिका खोपरागड़े, रागिनी पटेल, संजना ठाकुर, मंजू गोटिया के अथक परिश्रम से अस्पताल को नया रूप दिया गया। अस्पताल के बदले स्वरूप को देखते हुए आमजन इसकी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा है।

Previous Post Next Post