https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi_nXYDircpji_NBp4Y2oyo8rhVeU-DuXusJaP3AW8


 


 


 


*महिला सरपंच के काम में हस्तक्षेप*

*ग्राम पंचायत बावली जनपद गोटेगांव नरसिंहपुर।*

वैसे तो शासकीय नियमानुसार महिला सरपंच के स्थान पर यदि उनके पति बेटा या देवर उनका काम करते नजर आए तो पंचायती राज एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत में देखने में आया है कि कुछ महिला सरपंच जागरूक हैं वह गांव में पंचायत चला रही हैं। लेकिन, अधिकांश पंचायतों में महिला के पति पत्र ससुर या कोई और ही पंचायत को संभाले दिखते हैं। पंचायत में होने वाले विकास कार्य से लेकर निर्माण कार्यों एवं जनहित की योजनाओं में दखल देते नजर आ रहे हैं।

अधिकारी कहते हैं कि यदि शिकायत प्राप्त होती है तो अब ऐसी महिला प्रधानों पर सख्त कार्रवाई होगी।देखना यह है कि ये महिलाएं कैसे अपने पति बेटे और ससुर को प्रधान पति बनने से रोक पाती हैं। 

लेकिन ग्राम पंचायत बावली में इस नियम की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जाहिर सी बात है कि इस काम में ग्राम सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की भूमिका संदिग्ध है।

कथित तौर पर यह भी सामने आया है कि रंगमंच चबूतरा निर्माण और स्ट्रीट लाइट के कार्यों में जोरदार गोलमाल किया गया है।

नाम न जाहिर करने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच श्रीमती अरुणा कभी ग्राम पंचायत नहीं आती हैं अक्सर पंचायत में ग्राम रोजगार सहायक और सचिव ही उपस्थित होते हैं और सरपंच के स्थान पर उनके पुत्र ही कार्यभार देखते हैं।

नियम तो यह भी है कि यदि कोई दूसरा प्रधानी करता है तो संबंधित प्रधान के कार्य पर रोक लगा दी जाएगी।

यहां यह भी देखने योग्य होगा कि महिला सरपंच कब तक महज रबर स्टांप बनकर उनके द्वारा पंचायती राज्य के लिए आ रहे धन की बंदरबाट में या तो चुप हो शामिल रहेंगी या फिर उनके कहे अनुसार कागज़ों पर दस्तख़त करती रहेंगी।

दबी जुबान में ग्रामीण कहते हैं कि सरपंच और सचिव रोजगार सेवक अपने चहेतों के नाम मजदूरी में डालकर पैसा निकलवाकर बंदरबांट कर रहे हैं। लेकिन पानी में रहकर मगर से बैर कौन करे की तर्ज पर ग्रामीण चुप रहना ही बेहतर समझते हैं। इसे डर कहें या फिर ग्रामीणों की मजबूरी?

जारी ; 

stringer24news समाचार सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा कलेक्टर और जिला पंचायत में लिखित शिकायत के बाद धरना प्रदर्शन की










Previous Post Next Post