टोनघाट ; बरहेटा; नरसिंहपुर।
गोटेगांव मार्ग पर बेलखेड़ी से लगभग 12 किलोमीटर दूर तोंगात नामक स्थान है।
हरे भरे जंगलों से घिरे इस क्षेत्र में पहुंचकर आपको एक अलग ही दुनिया अहसास होगा।
टोन घाट को सबसे रोमांटिक आकर्षणों में से एक माना जाता है ओर यह कपल्स द्वारा अत्यधिक पसंद किया जाता है।अक्सर यहां युवा लड़के लड़कियां पार्टी मनाने और इंजॉय करने पहुंचते हैं।
आसपास का नजर खूबसूरत होने के साथ बेहद शांत भी है।टोनघाट की खूबसूरती शब्दों में बयां कर पान मुश्किल है पर जो इस टोनघाट को एक बार देख ले वह कभी भी इसे भूल नहीं सकता।
यहाँ आप सुकून के पल बिता सकते हैं। फोटोग्राफी का आनन्द ले सकते हैं।यहाँ प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।पक्षियों की चहचहाहट मन को आनंदित कर देती है।
तो देर किस बात की, अगर आपने अभी तक रिवर वेकेशन का लुत्फ नहीं उठाया है, तो अपना बैग पैक करें और टोन घाट की खूबसूरती के दीदार के लिए तैयार हो जाइए।
आपको शेर नदी के किनारे यहां लोग खूबसूरत नजारे देखते हुए पिकनिक मनाते हुए और स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लेते हुए दिख जाएंगे।किसी भी कपल के लिए रोमांटिक टाइम बिताने के लिए यह एक बहुत अच्छी जगह है।
आसपास के मनोरम दृश्य को देखे। शांत वातावरण में कलकल, झर-झर बहती पानी की आवाज तो उनकी तरंगों को सुने, बादलों के साथ नीले आसमानों की पानी में बनती तस्वीरों को देखे लेकिन जगह-जगह मौजूद चट्टानें आपको कभी भी हादसों का शिकार बना सकते हैं, इसलिए कोशिश करिये कि आपके बच्चे ऐसी जगहों में न जाए, उसके लिए सचेत रहे। ऐसी जगहों में कुछ सुरक्षा के इंतजाम व सावधानी और सतर्कता आपके खतरे को टालने में बहुत हद तक मददगार बन सकते हैं।